मध्यप्रदेश

एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, की एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला रूट

Indian Railway News
x
Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की पूर्व तटीय रेलवे द्वारा सम्बलपुर मण्डल के सम्बलपुर-अनुगुल रेलखण्ड के मध्य स्थित सम्बलपुर एवं सम्बलपुर सिटी स्टेशनों पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे एमपी के रेल यात्री भी प्रभावित होंगे।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी:-

1. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.08.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सरला-सम्बलपुर-सम्बलपुर सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सरला-सम्बलपुर सिटी होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 20472, पुरी- बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23.08.23 को पुरी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी-सम्बलपुर- सरला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी- सरला होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 20814, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 19.08.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सरला-सम्बलपुर-सम्बलपुर सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सरला-सम्बलपुर सिटी होकर संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 20813, पुरी- जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23.08.23 को पुरी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी-सम्बलपुर- सरला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी- सरला होकर संचालित होगी।

Next Story