मध्यप्रदेश

एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की अवधि बढ़ी

MP Railway News
x
MP Railway News: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर गाड़ियों के दिए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छह माह तक के लिए बढ़ा दिया है।

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर गाड़ियों के दिए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छह माह तक के लिए बढ़ा दिया है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19303/19304 इंदौर- भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस, 19339/19340 दाहोद - भोपाल एक्सप्रेस, 19343/19344 इंदौर- सिवनी / छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस, 12969 कोयम्बटूर- जयपुर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 5 मार्च 2024 तक, 12970 जयपुर - कोयम्बटूर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 9 मार्च 2024 तक, 22631 मदुरै- बीकानेर अनुव्रत एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 11 मार्च 2024 तक, गाड़ी संख्या 22632 'बीकानेर-मदुरै अनुव्रत एक्सप्रेस संत हिरदाराम स्टेशन पर 7 मार्च 2024 तक अपने निर्धारित समय पर गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Next Story