मध्यप्रदेश

Big News : कोरोना से मरने वालो के परिवार को 1 लाख रूपए देंगे CM SHIVRAJ, पढ़िए पूरी खबर

Big News : कोरोना से मरने वालो के परिवार को 1 लाख रूपए देंगे CM SHIVRAJ, पढ़िए पूरी खबर
x
Big News : कोरोना से मरने वालो के परिवार को 1 लाख रूपए देंगे CM SHIVRAJ, पढ़िए पूरी खबर। ..भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से एक लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से लौटने के बाद गुरुवार देर शाम बीजेपी विधायकों की वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की। जल्द ही इस संबंध में नियम बनाए जाएंगे। दो दिन पहले ही सरकार ने कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया था।

Big News : कोरोना से मरने वालो के परिवार को 1 लाख रूपए देंगे CM SHIVRAJ, पढ़िए पूरी खबर

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से एक लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से लौटने के बाद गुरुवार देर शाम बीजेपी विधायकों की वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की। जल्द ही इस संबंध में नियम बनाए जाएंगे। दो दिन पहले ही सरकार ने कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया था।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार 30 मार्च 2021 से 19 मई 2021 तक मप्र में कोरोना से 1597 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सामान्य व्यति की मौत पर परिवार को अनुग्रह राशि देने की अवधि फिलहाल तय नहीं है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रीकोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना की अवधि को ही मान्य किया जाएगा।

सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को राहत

राज्य सरकार ने कोविड से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना शुरू की है। इसके तहत राज्य में कार्यरत शासकीय सेवकों की कोविड19 से आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्रीकोविड-19 अनुकंपा नियुति योजना एक मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक लागू रहेगी। इसी प्रकार मुख्यमंत्रीकोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना 30 मार्च 2021 से 31 जुलाई 2021 तक लागू रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिविटी 2.9 प्रतिशत: किल कोरोना अभियान के अंतर्गत प्रदेश की 80 प्रतिशत ग्रामीण जनता का सर्वे किया जा चुका है। आज की स्थिति में 3075 टेस्ट में से 237 प्रकरण पॉजीटिव आए हैं। गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों की पॉजिटिविटी 2.9 प्रतिशत रहा। शहरी क्षेत्रों में आज 4.1 प्रतिशत पॉजिटिविटी आई है।

Next Story