मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, शराब और सिनेमा घर 14 अप्रैल तक बंद

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:47 AM IST
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, शराब और सिनेमा घर 14 अप्रैल तक बंद
x
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद करने

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। इस बीच प्रदेश सरकार ने सिनेमा घरों को बंद रखने की अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक सिनेमा घर बंद रखने के आदेश दिए थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वाणिज्यिक कर, आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाए।

उन्होंने कहा कि कोई भी शराब दुकान खुली पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेश में 28 मार्च से 14 अप्रैल तक शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 33 मरीज पाए गए हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है।

Next Story