
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- CM शिवराज का बड़ा ऐलान,...
CM शिवराज का बड़ा ऐलान, जल्द बंद हो दारू की दुकाने, बिना जांच के किसी व्यक्ति को प्रदेश में प्रवेश न दें

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक प्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का संकट बड़ा है, पर हौसला उससे भी बड़ा है। कोरोना वायरस के संकट को समाप्त करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संकट से निबटने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। लोगों की मदद करने सरकार के साथ समाज भी आगे आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर हर रोज 9 लोगों को भोजन कराएं। यह बड़ा पुण्य काम है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से सारी देशी व विदेशी शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश दिए हैं। अब कोई भी दुकान खुली पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
बिना जांच के किसी व्यक्ति को प्रदेश में प्रवेश न दें शिवराज ने कहा कि सरकार को किसानों की चिंता है। हमारी कोशिश है कि बिना भीड़ इकट्ठा किए समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती कलेक्टर ध्यान रखें कि बिना जांच के कोई व्यक्ति राज्य में न आए। फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर आने दें, चालक की जांच की जाए। चौहान ने बताया कि प्रदेश के जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं, उनकी मदद के लिए सरकार ने व्हाट्सएप नंबर 8989011180 जारी किया है, जिस पर आज ही 11 हज़ार कॉल आ चुके हैं। इसके अलावा कोरोना हेल्पलाइन नंबर 104 एवं 181 पर भी कॉल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए राहत पैकेज एवं राज्य द्वारा दिए गए पैकेज का लाभ कलेक्टर्स अपने ज़िलों में लोगों को दिलवाएं। कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी भी मौजूद रहे।
नवरात्रि में हर रोज 9 लोगों को भोजन कराएं : शिवराज मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी गरीबों के लिए भोजन और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। चौहान ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिदिन 9 व्यक्तियों को भोजन कराएं। ये बड़ा पुण्य काम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि खाद्य सामग्री, दवाइयों व अन्य सामग्री लाने ले जाने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि दवा और किराना स्टोर्स के खुलने पर कोई रोक नहीं है, चाहे वह गांव हो या शहर। सभी कलेक्टर इनका खुलना सुनिश्चित करें। कालाबाज़ारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
कलेक्टर्स आटा मिलों को दिला सकेंगे नागरिक आपूर्ति निगम से गेहूं शिवराज ने सभी कलेक्टर्स को कहा है कि आटा मिलों 2135 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से गेहूं दिलवा सकते हैं। गांवों में पंच परमेश्वर की राशि से गरीबों के भोजन, आश्रय आदि की व्यवस्था की जा सकती है। जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कवर्ड नहीं हैं और अन्य राज्यों के प्रदेश में फंसे लोगों को भी कलेक्टर उचित मूल्य राशन दिलवा सकते हैं। कोरोना मदद के लिए कलेक्टर रेडक्रॉस की राशि भी खर्च कर सकते हैं।
लॉक डाउन से किसान आत्महत्या को मजबूर होंगे : अनिल यादव
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने किसानों के मामले में लापरवाही बरतने पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलें 100 फीसदी तक चौपट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और अन्य जिलों में संतरे लहसुन प्याज धनिया वह सब्जियों के साथ गेहूं चना व अन्य फसलें 100% चौपट हो गई हैं, फसलें खेतों में खुले में पड़ी हैं। अगर और देरी की गई तो प्रदेश का किसान चौपट हो जाएगा। कोरोना वायरस पर 21 दिन के लिए लगे प्रतिबंध का इंतजार किया गया तो किसानों को आगे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पार्टियां सरकार बनाने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए करती हैं, ऐसी ही मेहनत रात-दिन अगर किसानों के लिए कर ली जाए तो प्रदेश का किसान बच सकता है।