मध्यप्रदेश

रीवा एसपी की बड़ी कार्रवाईः समान टीआई सुनील कुमार गुप्ता और एसआई रानू वर्मा लाइन अटैच

Sanjay Patel
3 April 2023 2:02 PM IST
रीवा एसपी की बड़ी कार्रवाईः समान टीआई सुनील कुमार गुप्ता और एसआई रानू वर्मा लाइन अटैच
x
Rewa News: एमपी रीवा के नवागत पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जिले की कमान संभालते ही समान टीआई सुनील कुमार गुप्ता और एसआई रानू वर्मा को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।

एमपी रीवा के नवागत पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जिले की कमान संभालते ही समान टीआई सुनील कुमार गुप्ता और एसआई रानू वर्मा को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। दोनों के विरुद्ध कुछ दिनों पूर्व ही लोकायुक्त में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। नवागत एसपी ने मीडिया में चली खबरों को संज्ञान में लिया और रविवार को टीआई सुनील कुमार गुप्ता एवं महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा को पुलिस लाइन में आमद दिए जाने के आदेश जारी किए।

क्या है मामला

होटल संचालक सुखेन्द्र सिंह भदौरिया के मुताबिक समान थाना के सामने गोगो रेस्ट हाउस के नाम से उनका होटल संचालित है। वह मझगवां के निवासी हैं, उनसे समान थाने की उपनिरीक्षक रानू वर्मा द्वारा पिछले कई दिनों से रुपयों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। रुपए नहीं देने पर परेशानी पैदा की जा रही थी। वर्दी की धौंस देकर टीआई सुनील कुमार गुप्ता एवं महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा 24 मार्च को होटल नहीं खुलने दे रहे थे। होटल संचालक का कहना है कि उनसे होटल संचालित करने की एवज में प्रति माह 40 हजार रुपए की मांग की गई। जिस पर 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

होटल को किया बदनाम

होटल संचालक के मुताबिक गत 24 मार्च को समान थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा द्वारा उनके होटल में दबिश दी गई। इस दौरान यह प्रपोगंडा तैयार किया कि यहां सेक्स रैकेट का कारोबार किया जाता है किंतु जब ऐसा कुछ भी नहीं मिला तो संचालक पर होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया। होटल संचालक को न्यायालय द्वारा अर्थदंड से दंडित किया गया। होटल की बदनामी और पुलिस द्वारा की जा रही पैसों की मांग की शिकायत होटल संचालक द्वारा लोकायुक्त में की गई थी।

थाने में रकम के साथ बुलाया था

लोकायुक्त की मानें तो आवेदक सुखेन्द्र सिंह भदौरिया को होटल व रेस्ट हाउस संचालित करते रहने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। 30 मार्च को रात 10 बजे थाने में आवेदक को रकम के साथ बुलाया गया था। किन्तु यह सूचना लीक हो गई। शिकायतकर्ता पर आरोपियों को शंका होने के कारण समान थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर चले गए। जबकि उप निरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गईं थी। जिसके कारण लोकायुक्त ने असफल ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया था। लोकायुक्त ने समान टीआई सहित महिला उप निरीक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

इनका कहना है

इस संबंध में रीवा के नवागत पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक अभी तक लोकायुक्त से लिखित रूप से उनके पास कोई पत्र नहीं आया है। विभाग से मिली जानकारी और मीडिया पर चल रही खबरों को संज्ञान में लेते हुए दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है। लिखित रूप से पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story