मध्यप्रदेश

होली में विंध्य को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात, फटाफट से जानें

Indian Railways News
x

Indian Railways

विंध्य समेत मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।

विंध्य समेत मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03205 दानापुर-जबलपुर एक तरफा एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पूर्व मध्य रेल के दानापुर से प्रस्थान कर पमरे के सतना एवं कटनी होते हुए जबलपुर अपने गंतव्य को आएगी। यह गाडी विंध्य के रेल यात्रियों के लिए भी लाभदायक साबित होगी। इस गाडी के ठहराव विंध्य के सतना में भी दिया गया है।

इस स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी निम्न है:

गाड़ी संख्या 03205 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.03.2023 को दानापुर स्टेशन से 15:00 बजे प्रस्थान कर आरा 15:45 बजे, बक्सर 16:45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18:20 बजे, प्रयागराज छिवकी 20:50 बजे पहुँचकर अगले दिन सतना 00:05 बजे, कटनी 01:25 बजे और दूसरे दिन तड़के 03:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कम्पोजीशन

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी. 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

Next Story