मध्यप्रदेश

आंसुओं के बीच बागरी परिवार की छोटी बहू ने छोड़ा चुनावी मैदान, अब रैगांव के रण में 16 उम्मीदवार

आंसुओं के बीच बागरी परिवार की छोटी बहू ने छोड़ा चुनावी मैदान, अब रैगांव के रण में 16 उम्मीदवार
x
Raigaon By Elections: सतना (Satna) के रैगांव (Raigaon) में उम्मीदवारी को लेकर स्थित स्पष्ट हो गई है।

Raigaon Vidhan Sabha Upchunav: सतना जिले (Satna District) के रैगांव विधानसभा (Raigaon Vidansabha) में हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को अब उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट हो गए है। बागरी परिवार के दो सदस्यों सहित तीन लोगो ने चुनावी मैदान छोड़ दिया है और उन्होने नाम वापस ले लिए है। जिसके बाद अब चुनाव में 16 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है।

इन्होने नाम लिए वापस

नाम वापसी के आखिरी दिन टिकट नहीं मिलने से बागी हुए पूर्व मंत्री और दिवंगत विधायक जुगुल किशोर बागरी (Jugul Kishore Bagri) के बेटे पुष्पराज बागरी (Pushparaj Bagri) एवं उनकी छोटी बहू वंदना बागरी (Vandana Bagri) सहित राकेश कोरी ने अपना नाम वापस ले लिया है। बागरी परिवार के दो सदस्यों के फार्म वापस लिया जाना भाजपा (BJP) के लिए यह खबर अच्छी रही, क्योकि नाम वापस लेने के साथ ही पुष्पराज बागरी एवं वंदना ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन भी दे दिया है।

आखिरी समय तक डटी रही वंदना

नामांकन भरने के बाद पुष्पराज बागरी ने तो पहले सीएम से मिल कर मैदान छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन बागरी की छोटी बहू वंदना देवराज बागरी अंतिम समय तक डटी रही। तो वही वंदना को मनाने के लिए खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र प्रताप सिंह ने उनसे मुलाकात की थी।

ऐन वक्त पर पहुची वदंना, हो गई भावुक

बुधवार की दोपहर पौने तीन बजे वंदना बागरी पति देवराज बागरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र प्रताप सिंह के साथ रिटर्निंग अफसर नीरज खरे के समक्ष पहुंचीं। उन्होने नाम वापसी की प्रक्रिया को पूरा किया। नाम वापसी के आखिरी दिन जब वे पर्चा वापस लेने पहुंचीं तो अपने आंसू रोक नहीं पाईं। रिटर्निंग अफसर के सामने ही वंदना फॉर्म वापस लेते वक्त भावुक हो कर रो पड़ीं, हांलाकि इस दौरान वे अपने आप को काबू करने का प्रयास भी किया।

16 प्रत्याशी अब मैदान में

अब रैगांव का मुकाबला 16 अभ्यर्थियों के बीच होगा, जिसमें दो ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा।

Next Story