मध्यप्रदेश

बड़ी खबर: अमरकंटक, रानी कमलापति-जबलपुर, पँचवेली एक्सप्रेस हुई रद्द, जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस का बदला रूट

MP Railway News
x
MP Railway News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है।

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा एवं जुझारपुर केबिन फ्लाईओवर कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु निम्न गाडियां परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी तो वहीं दुर्ग-भोपाल अमरकंटक ट्रेन, रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस, पँचवेली एक्सप्रेस को निरस्त किया जा रहा है।

1- अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर - सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी।

2- इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23, 24 एवं 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आयेगी।

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ

1- दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस तथा दिनांक 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

2- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति- जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 23 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर - रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3- गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग - भोपाल अमरकंटक ट्रेन दिनांक 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमरकंटक ट्रेन दिनांक 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

Next Story