मध्यप्रदेश

एमपी: ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही 4 ठेकेदार के 9 कामों का एग्रीमेंट निरस्त, जमा कराई गई 13 करोड़ की अमानत राशि

MP Dindori News
x
MP Dindori News: जल जीवन मिशन योजना मेंं पेयजल उपलब्ध कराने का काम करने वाले 4 ठेकेदार के 9 कामों के एग्रीमेंट पीएचई ने निरस्त कर दिया है।

डिंडौरी- जल जीवन मिशन योजना मेंं पेयजल उपलब्ध कराने का काम करने वाले 4 ठेकेदार के 9 कामों के एग्रीमेंट पीएचई ने निरस्त कर दिया है। इतना ही नहीं ठेकेदार सुशील मिश्रा को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही अमानत राशि राजसात कर लगभग 13 करोड़ रूपए ब्याज सहित शासन के खातों में जमा कराया गया है।

पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा ने बताया कि ठेकेदार सुशील मिश्रा के गांव लालपुर विकसखण्ड बजाग में 96 लाख रूपए, मेढ़ाखर माल 92.49 रूपए, सरैहा रैयत 40.92 लाख रूपए, रामनगर 87.35 लाख रूपए, करौंदी माल 63.78 लाख रूपए, ठाड़पथरा 52.46 लाख रूपए, अमलडीह बरनई 29.39 लाख रूपए का काम 9 माह में पूरा करना था। यह काम समय पर पूरा न करने के कारण अनुबंध निरस्त किया गया था।

मेसर्स मेट्रोटन स्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड भोपाल से 1 साल तक मेहद्ववानी विकासखण्ड के सभी हैण्डपंपो को 10.96 लाख रूपए की लागत से मेंटेंनेंस का अनुबंध किया गया था। इस बीच समय पर काम न करने पर अनुबंध निरस्त कर दिया गया।

मेसर्स आर्यन एसोसिएट शहडोल को शहपुरा विकासखड के स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों और अन्य संस्थाओं में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए दो महीने का समय दिया गया था। कार्ययोजना 131.72 लाख की थी। समय पर कार्य पूरा न करने के कारण अनुबंध समाप्त कर दिया गया।

मेसर्स शिल्पकला बिल्डकान सूरत गुजरात के समनापुर विकासखड कोकोमेटा में 49.97 लाख, ग्राम किवटी में 56.23 लाख और मानिकपुर में 69.18 लाख रूपए के कामों को समय पर पूरा न करने के कारण अनुबंध की निरस्तगी की गई।

इसी प्रकार ठेकेदार सुशील मिश्रा को ब्लैक लिस्ट कर ठाड़ पथरा, अमलडीहा, बरनई, लालपुर, मेढ़ा, खार माल, सरैहा रैयत, रामनगर रैयत, करौंदी माल के कामों में जमा एफडीआर की अमानत राशि 13 करोड़ 47 लाख 673 रूपए ब्याज सहित राजसात कर शासन के खाते में जमा कराई गई।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story