मध्यप्रदेश

बड़ी खबर: एमपी में 18 पटवारी और 2 लिपिकों पर गिरेगी गाज! DM ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

MP Dewas Collector News
x
18 पटवारी और 2 लिपिकों पर कार्रवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिया है।

MP Dewas Collector News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। देवास जिले में राजस्व वर्ष 2018-19 से 2021- 22 तक के मध्य प्राकृतिक आपदा में वितरित होने वाली आर्थिक सहायता राशि वितरण में आहरण संवितरण में अनियमितता पाए जाने पर जांच उपरांत राहत राशि वितरण में गबन होना पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार देवास कलेक्टर ने तहसीलदार टोंकखुर्द, सोनकच्छ, कन्नौद, सतवास और खातेगांव को संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध आर्थिक सहायता राशि गबन संबंधित प्रकरण दर्ज दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

इन पर होगी कार्रवाई

दोषी कर्मचारियों में सहायक ग्रेड-3 तहसील टोंकखुर्द राहुल माली, पटवारी समरथ जांगडे तहसील टोंकखुर्द, पटवारी (निलम्बित) अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी (निलम्बित) अजय चौधरी तहसील सोनकच्छ, सहायक ग्रेड-3 (निलम्बित) राहुल कर्मा तहसील कन्नौद, पटवारी प्यार सिंह सोलंकी तहसील सतवास, पटवारी रामोवतार जोलवाल तहसील सतवास, पटवारी रायसिंह देवडा तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित ) दिनेश सिसोदिया तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित ) दिलीप यादव तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) अमित कुशवाह तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) महेन्द्र मण्डलाई तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित ) भैयालाल नरगावे तहसील खातेगांव, पटवारी अनिल धुर्वे तहसील खातेगांव, पटवारी अनिरूद्ध तहसील खातेगांव, पटवारी अर्जुन वर्मा तहसील सतवास, पटवारी बंशीलाल डावर तहसील खातेगांव, पटवारी नन्दकिशोर शर्मा तहसील खातेगांव, पटवारी नवीन धीमान तहसील खातेगांव तथा पटवारी विकास सराठिया तहसील खातेगांव शामिल हैं।

Next Story