मध्यप्रदेश

भोपाल-सिंगरौली, सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़े एसी कोच

WCR Latest News
x
WCR Latest News: भोपाल- सिंगरौली-भोपाल एवं सिंगरौली- निजामुद्दीन- सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में ऐसी कोच बढ़ाए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के खुशखबरी है। बता दें कि वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे द्वारा भोपाल- सिंगरौली-भोपाल एवं सिंगरौली- निजामुद्दीन- सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 एसी (वातानुकूलित) द्वितीय श्रेणी एवं 1 एसी तृतीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसार यह स्थाई कोच गाड़ी संख्या 22165 भों फुल- सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल स्टेशन से 6 जुलाई से तथा वापसी में संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में सिंगरौली स्टेशन से 7 जुलाई से स्थाई रूप से बढ़ाए जा रहे हैं। यह जानकारी DRM जबलपुर ने ट्वीट कर दी है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली - निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में सिंगरौली स्टेशन से 10 जुलाई से तथा वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में निजामुद्दीन स्टेशन से 11 जुलाई से स्थाई रूप से बढ़ाए जा रहे हैं।

Next Story