मध्यप्रदेश

महिला टीचर को अश्लील मैसेज कर रहा था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा, तो टीचर ने…

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:18 PM IST
महिला टीचर को अश्लील मैसेज कर रहा था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा, तो टीचर ने…
x
प्रदेश के बड़वानी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। खबर यह है कि एक स्कूल में पदस्थ महिला टीचर को एक नाबालिग युवक लगातार

महिला टीचर को अश्लील मैसेज कर रहा था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा, तो टीचर ने…

भोपाल। प्रदेश के बड़वानी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। खबर यह है कि एक स्कूल में पदस्थ महिला टीचर को एक नाबालिग युवक लगातार अश्लील मैसेज कर रहा था। जब उक्त टीचर उस मैसेज से परेशान हो गई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर महिला टीचर की शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

महिला टीचर को अश्लील मैसेज कर रहा था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा, तो टीचर ने…

जांच में पता चला कि जो युवक महिला टीचर को अश्लील मैसेज कर रहा था वह नाबालिग है। लिहाजा पुलिस उसे थाने ले आई। जहां महिला टीचर को सूचित किया गया। जब महिला टीचर ने यह देखा कि उक्त लड़का नाबालिग है तो उसने शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया। टीचर का कहना था कि अभी यह नाबालिग हैं। अगर शिकायत दर्ज करा दी तो इसके करियर में असर पड़ेगा।

Rajesh Khanna अपनी को-एक्ट्रेस की शादी की बात सुन हो गए थे खफा, फिर पत्नी डिंपल ने कह दिया था कुछ ऐसा

लिहाजा डांट-फटकार लगाते हुए टीचर ने उसे माफ कर दिया है। तो वहीं पुलिस भी उक्त युवक को काउंसलर की मदद से समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया हैं। बता दें कि इस तरह का यह मामला कोई पहला नहीं हैं। इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं। जहां छात्र ही स्टूडेंट को अश्लील मैसेज करते हुए पाए गए थे।

लेकिन इस महिला टीचर की तरह उन टीचरों ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए परिजनों के सामने उन लड़कों को जमकर डांट-फटकार लगाई और उन्हें दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कहते हुए माफ कर दिया था।

Satna नगर निगम आयुक्त Amanvir Singh बनाए गए बैतूल कलेक्टर

दोस्ती हुई दागदार, जन्मदिन की पार्टी में ऐसे उतारा मौत के घाट… : Satna News

Ujjain : इंतजार खत्म, महाकाल की भस्म और शयन आरती में शामिल हो सकेेंगे श्रद्धालु, लेकिन महाशिव रात्रि के….

Next Story