मध्यप्रदेश

एमपी में कोरोना संक्रमण के 90 नए केस, 3,341 पहुंचा आंकड़ा, जानिए किस जिले में कितने मामले...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
एमपी में कोरोना संक्रमण के 90 नए केस, 3,341 पहुंचा आंकड़ा, जानिए किस जिले में कितने मामले...
x
एमपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आएं हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक़ प्रदेश में अब तक 3341 केस मिल चुके हैं।

एमपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आएं हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक़ एमपी में अब तक 3341 केस मिल चुके हैं। वहीँ शुक्रवार को कोरोना के संक्रमण से सात लोगों की मौत भी हो चुकी है। इनमें इंदौर में तीन, भोपाल में दो एवं उज्जैन एवं जबलपुर में एक—एक की मौत शामिल है।

एमपी में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 86 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 43, भोपाल में 24, खरगोन में आठ, देवास एवं खंडवा में सात—सात, जबलपुर में पांच, बुरहानपुर एवं मंदसौर में चार—चार, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन—तीन और छिंदवाड़ा, आगर मालवा, धार, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

रीवा: 19 मई तक इन क्षेत्रों में प्री-मानसून मेंटेनेंस के लिए विद्युत प्रदाय बंद रहेगा

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 90 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3,341 हो गयी है।

प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 28 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 27, उज्जैन में 19, धार में चार, रतलाम में तीन, खंडवा एवं देवास में दो—दो और जबलपुर, धार, नीमच, सीहोर एवं गुना में एक—एक नया कोरोना का मरीज मिला है।

इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,727 हो गयी है, जबकि भोपाल में 679, उज्जैन में 220, जबलपुर में 116, खरगोन में 80, धार में 78, रायसेन में 64, मंदसौर में 51, खंडवा में 52, बुरहानपुर में 42, होशंगाबाद में 36, देवास में 32, बड़वानी में 26, मुरैना में 22, रतलाम में 23, विदिशा एवं आगर मालवा में 13—13 हो गई है।

एमपी के लाखों मजदूर अभी भी दूसरे राज्यों फंसे, हेल्पलाईन में मिलता है गैर-जिम्मेदाराना जबाव

इनके अलावा, ग्वालियर में 12, शाजापुर में आठ, सागर, छिंदवाड़ा एवं नीमच में पांच—पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ एवं शिवपुरी में तीन—तीन, रीवा में दो और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, सतना, झाबुआ, सीहोर एवं गुना में एक—एक कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं।

सीहोर एवं गुना जिलों में आज पहली बार एक—एक मरीज कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 38 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं।

शिवराज का ऐलान, हम सबको वापस लाएंगे, पैदल आने की जरूरत नहीं

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,792 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,518 की हालत स्थिर है जबकि 274 मरीज गंभीर हैं। कुल 1,349 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story