एमपीः मुख्यमंत्री ने जब मंत्रियो से ऐसा कुछ कहां, सुनकर दंग रहे गये प्रदेश के सभी मंत्री…
भोपाल। मंत्रियो की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जैसे ही कहां कि टांर्सफर-प्रमोशन के दलालों से सावधन रहे है। मौजूद कैबिनेट में सनाका खिच गया। दरअसल आत्मनिर्भर मध्य-प्रदेश को लेकर भोपाल के कोलार डैम के गेस्ट हाउस में प्रदेश कैबिनेट की बैठक दो दिनों से चल रही है। जिसमें विशषेज्ञ भी शामिल है।
दलालों के बदलते रहते है दल
मंत्री जी से बात हो गई है काम हो जायेगा। यह वर्ड दलालों के होते है। दलाल का कोई दल नही होता बल्कि सत्ता बदलते ही वे भी पलटी मार जाते है। ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है। काम को लेकर अपने तेज तर्रार अंदाज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने मंत्रियों को इस अंदाज में सावधान करते हुये हिदायत दिये है।

वसूली के खेल में पिस रहा आमजन, परिवहन विभाग वाहनों से और वाहन संचालक यात्रियों से कर रहे वसूली : Vindhya News
बनते है करीबी फिर करते है दलाली
मुख्यमंत्री दलालों को लेकर काफी सख्त दिखे और उन्होने कहां कि दलाल चिकनी-चुपड़ी बातों से पहले करीबी बनते है और फिर टांर्सफर-प्रमोशन में सक्रिय रहते है। इसलिये ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ‘बर्ड फ्लू’ के प्रति सजग रहने के निर्देश दिये, रोग शमन के लिये अलर्ट जारी
चर्चा में है कटनी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मुडवारा, RPF ने जब्त किये 33 लाख रुपये..
रीवाः किसानों की लड़ाई लड़ेगा यूथ कांग्रेस, पदमधर पार्क में आंदोलन 12 को…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like