एमपीः ईलाज को बेहतर बनाने प्रदेश के अस्पतालों में होगा बड़ा बदलाव,लिये जा रहे इस तरह के निर्णय
भोपाल। डॉक्टर ओपीडी पर्चों पर सील के साथ हस्ताक्षर भी करेंगे, बीडी-ओडी की जगह दवा के साथ हिन्दी में लेने के समय का उल्लेख भी करेगे। दरअसल मेडिकल कालेजों की अस्पतालों में प्रदेश सरकार व्यावस्था में बदलांव कर रही है। जिससे मरीजों के ईलाज मे सुविधा बन सके।
यह भी पढ़े : Video : हिन्दू देवी देवताओं का अपमान पड़ा भारी, कामेडियन मुनव्वर फारूकी गिरफ्तार ..
जोड़े जायेगे सभी विभाग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि चिकित्सालय परिसर में एक पाथ-वे बनाकर सारे विभाग जोड़े ताकि मरीज को कक्ष ढूढंने में परेशानी न हो।
मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल पर्ची में संबंधित डॉक्टर के हस्ताक्षर, सील के साथ मोबाइल नम्बर भी लगायें, ताकि संबंधित डॉक्टर का नाम स्पष्ट रहे।
268 तरह की दवा उपलब्ध
चिकित्सा मंत्री ने कहां है कि दवा वितरण केन्द्र में निर्धारित 268 दवाओं की निरंतर उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। आम मरीज को ओडी एवं बीडी समझ में नहीं आता है, इसके स्थान पर सुबह, दोपहर, शाम जैसे भी दवा लेनी हो हिन्दी में लिखें।
यह भी पढ़े ; सिंगरौली: लापता युवती का शव सोन नदी के किनारे नाले में मिला, हड़कंप…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like