मध्यप्रदेश

किंग कोबरा सर्प का किया रेसक्यू, दहशत में आया परिवार पढिये पूरी ख़बर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:35 AM GMT
किंग कोबरा सर्प का किया रेसक्यू, दहशत में आया परिवार पढिये पूरी ख़बर
x
किंग कोबरा सर्प को वन विभाग की टीम ने घर से सुरक्षित रेसक्यू कर पकड़ा। डा. मुकेश येंगल एवं राकेश येंगल के घर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक जहरीला

किंग कोबरा सर्प का किया रेसक्यू, दहशत में आया परिवार पढिये पूरी ख़बर

रीवा. शहर के पड़रा बीज गोदाम के आगे दुर्गा नगर में एक जहरीले किंग कोबरा सर्प को वन विभाग की टीम ने घर से सुरक्षित रेसक्यू कर पकड़ा। डा. मुकेश येंगल एवं राकेश येंगल के घर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक जहरीला नाग किंग कोबरा घर की खिड़की से घर के अंदर प्रवेश कर रहा था, जिसे देखकर सब दहशत में आ गये व निगरानी करते हुए वन विभाग के रीवा रेंज के अधिकारी वी.के.अवस्थी को सूचित किया गया।

सीधी के जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी कोविड-19 की चपेट में आए

अधिकारी ने तुरंत ही अपनी टीम के विशेषज्ञ हरीनाथ अहिरवार वन रक्षक व अशोक तिवारी वाहन चालक को भेज सुरक्षित ढंग से पकड़ कर ले जाया गया। बताया गया किंग कोबरा लगभग 5 फिट लंबा था। वन विभाग की टीम इसे ले जाकर सुरक्षित जगह में छोड़ेगी। इस घटना के बारे मे तुरन्त निर्णय लेने व वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही से राहत मिली है। वन विभाग द्वारा बताया गया की यह कोबरा सबसे ज्यादा ज़हरीला होता है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story