मध्यप्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कई सभाओं में शामिल हुए थें

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:30 AM GMT
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कई सभाओं में शामिल हुए थें
x
नई दिल्ली. देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. कई राजनेता भी इसकी गिरफ्त भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. कई राजनेता भी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. झा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. वे भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हो चुके हैं.

मध्यप्रदेश में अब रविवार को नहीं होगा लॉकडाउन, बार और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे

इसके पहले प्रभात झा पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में थें. मध्यप्रदेश में उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए उन्हें संगठन ने ग्वालियर-चम्बल संभागों की जिम्मेदारी सौपी है. ग्वालियर-चम्बल में उन्होंने कई सभाएं भी की हैं. जिसमें हजारों लोग शरीक रहें हैं.

ऐसे में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रभात झा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं पार्टी के कार्य से पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में था.अस्वस्थता महसूस होने एवं डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आये हैं अपना टेस्ट करवा लें.'

इसके बाद झा ने दूसरा ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'ईश्वर की कृपा और आप सबके स्नेह व आशीर्वाद से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर फिर से पार्टी कार्य और जन सेवा में लौटूंगा.'

प्रभात झा के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनका भी इलाज चिरायु अस्पताल में हुआ है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, 84 साल की उम्र में अस्पताल में ली अंतिम सांस

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story