मध्यप्रदेश

नए चेहरों को मंत्री बनाने Narottam ने दिया था सुझाव, Cm Shivraj की लिस्ट हुई थी बायकॉट

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
नए चेहरों को मंत्री बनाने Narottam ने दिया था सुझाव, Cm Shivraj की लिस्ट हुई थी बायकॉट
x
नए चेहरों को मंत्री बनाने Narottam ने दिया था सुझाव, Cm Shivraj की लिस्ट हुई थी बायकॉट मध्यप्रदेश: CM SHIVRAJ ने मंत्रियो की लिस्ट

नए चेहरों को मंत्री बनाने Narottam ने दिया था सुझाव, Cm Shivraj की लिस्ट हुई थी बायकॉट

मध्यप्रदेश: CM SHIVRAJ ने मंत्रियो की लिस्ट बनाकर दिल्ली दौरे में पहुंचे थे 2 दिन रहने के बाद आस लगाई जा रही थी की मंत्रिमंडल विस्तार की लिस्ट फाइनल हो गई. सुत्रो के मुताबिक शिवराज अपने मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्रियो को भी शामिल करना चाहते थे जिससे केंद्रीय हाईकमान ने नकार दिया और शिवराज की लिस्ट को बायकॉट कर दिया।

Rewa Princess Mohena Kumari Singh की Corona रिपोर्ट Negative आई, पर अब भाई हो गए Positive

नरोत्तम ने दी थी नसीहत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने का सुझाव गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का था.नरोत्तम अमित शाह के करीबी माने जाते है और अमित शाह जब भी मध्यप्रदेश के दौरे में आते है तो उनके यहाँ खाने में जरूर जाते है. आपको बता दे की नरोत्तम मिश्र 3 दिन से दिल्ली में ही मौजूद है और भोपाल में चल रही सभा को छोड़ अचानक दिल्ली पहुंचे थे.

CM SHIVRAJ का बड़ा ऐलान, MP की जनता को 3 माह के लिए 5 किलो गेहूं, चावल व चना नि:शुल्क दिया जाएगा

शिवराज की लिस्ट को नकारा

शिवराज सिंह की मंत्रिमंडल की लिस्ट को केंद्रीय नेतृत्व ने रिजेक्ट कर दिया। इससे पहले तीन कार्यकाल में शिवराज ने जिसको चाहे मंत्री बनाया। हर बार केंद्रीय नेतृत्व ने शिवराज की बात मानी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शिवराज के पिछले कार्यकालों में लगातार दो या तीन बार मंत्री रहे वरिष्ठ विधायकों को शामिल किए जाने पर भी आपत्ति है।

मौके की तलाश में Kamalnath, सभी संभावित मंत्रियों को भोपाल में रहने के निर्देश, मंत्री पद की खींचतान में कही सत्ता न चली जाए

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story