मध्यप्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी लिया गया सैंपल, भाजपा विधायक सकलेचा के संपर्क में आए पांचों विधायकों की रिपोर्ट...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी लिया गया सैंपल, भाजपा विधायक सकलेचा के संपर्क में आए पांचों विधायकों की रिपोर्ट...
x
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी लिया गया सैंपल, भाजपा विधायक सकलेचा के संपर्क में आए पांचों विधायकों की रिपोर्ट...मध्यप्रदेश: राज्यसभा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी लिया गया सैंपल, भाजपा विधायक सकलेचा के संपर्क में आए पांचों विधायकों की रिपोर्ट...

मध्यप्रदेश: राज्यसभा चुनाव में वोट देने वाले ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आने वालों 5 विधायकों ने भी टेस्ट कराया था इसके बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. पांचों विधायकों ने भोपाल के जेपी अस्पताल में अपने-अपने सैंपल दिए थे। उन्हें दोबारा से एक बार और टेस्ट कराना होगा। इधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच के लिए सैंपल दिया है। उनके अलावा गनमैन और ड्राइवरों ने भी कोरोना टेस्ट कराया है।

TICKET कैंसिल करने का आया नया नियम, पढ़ा नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान

IRCTC शुरू होने के बाद लोगो ने रिजर्वेशन तो करा लिया लेकिन अब नियम बदल गया है जिससे पढ़ना जरूरी है. कई लोग TICKET तो कैंसिल कराते है पर उन्हें जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको बताएँगे टिकट कैंसिल करने के नियम-
अगर आप टिकट कैंसिल कराना चाहते है तो IRCTC की वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं। – चार्ट बनने से पहले तक ग्राहक अपने रेल टिकट कैंसल करा सकते हैं। – यात्री अपना टिकट यात्रा से 48 गंटे पहले कैंसिल करा सकते हैं।

आखिरकार आ ही गई CORONA की दवा, इतनी रखी गई है कीमत, पढ़िए पूरी खबर

– 48 घंटे टिकट कैंसिल कराने पर स्लीपर क्लास के टिकट पर प्रति पैसेंजर 120 रुपए चार्ज वसूला जाता है। – एसी थर्ड टियर पर यह चार्ज 180 रुपए है।
– वहीं, एसी सेकेंड टियर का टिकट कैंसल कराते हैं तो प्रति पैसेंजर 200 रुपए का चार्ज लगता है। – एसी फर्स्ट क्लास का टिकट कैंसल कराने पर 240 रुपए का कैंसलेशन चार्ज लगता है। – अगर आप यात्रा करने से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपके किराय का 25 फीसदी भाग रेलवे चार्ज के रुपए में लेता है।
– वहीं, 12 घंटे से लेकर चार्ट बनने से पहले अगर आप टिकट कैंसल करते हैं तो आपको किराये का 50 फीसदी तक कैंसलेशन चार्ज के रूप में देना पड़ सकता है। ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story