मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश: बैंक के लॉकर से ही गायब हो गया 1 करोड़ 20 लाख का सोना, फिर जो हुआ चौका देगा, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
मध्यप्रदेश: बैंक के लॉकर से ही गायब हो गया 1 करोड़ 20 लाख का सोना, फिर जो हुआ चौका देगा, पढ़िए
x
मध्यप्रदेश: बैंक के लॉकर से ही गायब हो गया 1 करोड़ 20 लाख का सोना, फिर जो हुआ चौका देगा, पढ़िए अब तो बैंक भी सुरक्षित नहीं रह गया

मध्यप्रदेश: बैंक के लॉकर से ही गायब हो गया 1 करोड़ 20 लाख का सोना, फिर जो हुआ चौका देगा, पढ़िए

अब तो बैंक भी सुरक्षित नहीं रह गया मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक ग्राहक द्वारा शिकायत की गयी की 07 करोड रुपये कीमत के 101 पैकेट यानि 15 किलो सोना चोरी हो गया है फिर जब जांच चालू हुई तो पाया गया कि लॉकर की एक चाबी पिछले 02 महीने पहले गुम हो गई थी और नई चाबी आने के बाद जब लॉकर खोला गया तो उसका सोना गायब मिला, लॉकर की चाबी कैशियर राजीव पालीवाल पर रहती थी,
इस वजह से पुलिस ने कैशियर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरु की तो पहले कैशियर खुद को हार्ट पेसेेंट बताकर पुलिस से सख्ती नहीं करने की बात कहने लगा शुरु में पुलिस ने भी डर की वजह से सख्ती नहीं की लेकिन, जब हल्की सख्ती की गई तो राजीव ने सारे राज पुलिस के सामने उगल दिए, कैशियर पालीवाल ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त नवीन गुप्ता और महिला ज्योति गर्ग ने सोने को पार करने में उसका साथ दिया है।

बहुचर्चित हनीट्रैप मामला: निलंबित इंजीनियर हरभजन सिंह को नगर निगम रीवा अटैच किया गया

लॉकर से इतना ज्यादा सोना चोरी नहीं हुआ है बल्कि, उसके दोस्त द्वारा गोल्ड लॉन के लिए भेजे जा रहे ग्राहको को उसके द्वारा बैंक से गोल्ड लॉन दिया जाता और बाद में लॉन हो जाने के बाद उस सोने को लॉकर में रखने की बजाए उसके द्वारा वापस अपने दोस्त के पास भेज दिया जाता था। इस तरह उनके द्वारा करीब 26 बार गोल्ड लॉन दिया गया। इसी दौरान उसका प्रमोशन होने की खबर आई और एक ग्राहक बैंक लॉकर में रखे सोने को वापस लेने बैंक आया तो उसे लगा कि राज खुल जाएगा और उसने चाबी चोरी होने का बहाना बना दिया।

रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अपील, चीनी सामानों का बहिष्कार करें

04 अप्रेल की शाम जब बैंक का सैफ और चेस्ट बंद होने का समय आया तो उसने अपने साथी कर्मचारी की चाबियां भी ले लीं और ताला सिर्फ अपनी चाबी से बंद किया, दूसरी जाबी का उपयोग नहीं किया। उसके बाद 07 अप्रेल को वह अपने दोस्त नवीन के साथ बैंक में पहुंचा और वहां मौजूद चपरासियों को सब्जी लाने के लिए कहकर नवीन के साथ गाडी से भेज दिया। फिर कैशियर पॉलीवाल ने कैमरे का स्विच ऑफ़ किया और अपने दोनों लैपटॉप के बैगो में सोने के पैकेट रखकर अपने दोस्त के वापस लौटने पर उन्हें उसकी कार में रखकर वहां से भेज दिया। इस तरह कैशियर ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया और अब वह सलाखों के पीछे है। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story