मध्यप्रदेश

MP : आपने TRAIN टिकट किया था BOOK तो आप अपना टिकट किस दिन करे ​रिफंड, देखें लिस्ट

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:23 AM GMT
MP : आपने TRAIN टिकट किया था BOOK तो आप अपना टिकट किस दिन करे ​रिफंड, देखें लिस्ट
x
MP : आपने TRAIN टिकट किया था BOOK तो आप अपना टिकट किस दिन करे ​रिफंड, देखें लिस्ट MP: भोपाल : रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान

MP : आपने TRAIN टिकट किया था BOOK तो आप अपना टिकट किस दिन करे ​रिफंड, देखें लिस्ट

MP: भोपाल : रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान जिन ट्रेनों को रद्द किया हैं, उन TRAIN में जिन लोगों ने यात्रा के टिकट रेलवे काउंटरों से BOOK किया थे उन्हें रिफंड देने की शुरुआत की गई है लेकिन लोग कोरोना संक्रमण के भय की वजह से रिफंड लेने ही नहीं पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि हजारों लोगों ने काउंटरों से रेल टिकट लिए थे उसी के तहत सात चरणों में भोपाल रेल मंडल ने रिफंड देने की व्यवस्था की है। पहला चरण के तहत 30 मई तक रिफंड मिलेगा। फिर अगले चरणों में रिफंड मिलेगा।

सावधान : गूगल-पे की लिंक और क्यूआर कोड से निकाल लिया पैसा, आप भी बचे..

निर्धारित तारीख पर ही रिफंड के लिए स्टेशन पहुंचें यात्री भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने बताया कि यात्रियों को रेलवे काउंटरों से रिफंड सात चरणों में मिलेगा। पहला चरण सोमवार से शुरू हुआ जो 30 मई तक चलेगा।

इसमें 31 मार्च 2020 तक की ट्रेनों में यात्रा का टिकट लेने वाले यात्रियों को उनका किराया लौटाया जाएगा। किराए में कोई कटौती नहीं की जाएगी। यात्री भोपाल और हबीबगंज समेत अन्य स्टेशनों से पूर्व में लिया गया मूल टिकट दिखाकर रिफंड ले सकेंगे।

यात्री इस तरह ले सकेंगे रिफंड लिए गए टिकटों की तारीख - रिफंड लेने की तारीख 22 से 31 मार्च 2020 - 25 से 30 मई 2020 01 से 15 अप्रैल 2020 - 01 से 06 जून 2020 16 से 30 अप्रैल 2020 - 08 से 13 जून 2020 01 से 15 मई 2020 - 15 से 20 जून 2020 16 से 31 मई 2020 - 22 से 27 जून 2020 01 से 15 जून 2020 - 29 जून से 04 जुलाई 2020 16 से 30 जून 2020 - 06 से 11 जुलाई 2020

CM SHIVRAJ सरकार का बड़ा फैसला, अब नए रूप में होगी MP पुलिस

छतरपुर, पन्ना और सतना होते हुए हड़कंप मचाने रीवा पहुंचा टिड्डी दल, पढ़िए

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story