मध्यप्रदेश

Rewa Ultra Mega Solar Plant का उद्घाटन करेंगे Prime Minister Narendra Modi

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
Rewa Ultra Mega Solar Plant का उद्घाटन करेंगे Prime Minister Narendra Modi
x
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट (Rewa Ultra Mega Solar Project) के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) जी

रीवा सोलर पार्क के प्रधानमंत्री जी द्वारा किये जाने वाले उद्घाटन के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा चाही गई जानकारी

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री से उद्घाटन हेतु किया था अनुरोध

Prime Minister Narendra Modi to inaugurate Rewa Ultra Mega Solar Plant रीवा. विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट (Solar Energy Plant) में से एक रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट (Rewa Ultra Mega Solar Project) के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) जी द्वारा औपचारिक उद्घाटन किये जाने के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) नई दिल्ली द्वारा नव एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग से पत्र के माध्यम से जानकारी चाही गई है।

प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) द्वारा रीवा सोलर प्लांट के औपचारिक उद्घाटन हेतु प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया गया था। इस तारतम्य में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा भारत सरकार के नव एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को पत्र लिखकर तत्संबंध में जानकारी चाही गई है।

REWA के जे.पी. प्लांट ने 200 लोगो को नौकरी से बाहर किया, खबर सुनते ही एक श्रमिक को आया हार्ट अटैक

भारत सरकार के नव एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने प्रदेश के नव एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को सोलर प्लांट के प्रधानमंत्री जी द्वारा आगामी दिनों में किये जाने वाले उद्घाटन के संबंध में विस्तार से वांछित जानकारी सहित वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि 750 मेगावाट के रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट (Rewa Ultra Mega Solar Project) में सौर ऊर्जा से विद्युत (Electricity Supply through Solar Energy) का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। इस संयंत्र के औपचारिक उद्घाटन के लिये रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया गया था। इसी संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विगत डेढ़ वर्ष में कई बार राज्य शासन से औपचारिक उद्घाटन के संबंध में पत्र व्यवहारिक किया गया था।

MP: CM SHIVRAJ का ऐलान, विकास और रोजगार में लगेंगे पंख…

इसी क्रम में एक बार पुन: प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तत्संबंध में जानकारी मांगी गई है। प्रदेश में लॉकडाउन की समाप्ति के उपरांत कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने के पश्चात रीवा सोलर पार्क के प्रधानमंत्री जी द्वारा औपचारिक उद्घाटन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को अवगत कराया गया है कि रीवा सोलर पार्क पूरी तरह तैयार है तथा समय आने पर इसका औपचारिक उद्घाटन कराया जा सकता है।


ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story