भोपाल

Lockdown के बीच Mp में हुआ बड़ा कांड, लड़की को चलती कार में खींचा फिर..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:50 AM IST
Lockdown के बीच Mp में हुआ बड़ा कांड, लड़की को चलती कार में खींचा फिर..
x
Lockdown के बीच Mp में हुआ बड़ा कांड, लड़की को चलती कार में खींचा फिर..Mp की राजधानी भोपाल में एक हैरान करनी वाली घटना सामने आई है। यहां

Lockdown के बीच Mp में हुआ बड़ा कांड, लड़की को चलती कार में खींचा फिर..

Mp की राजधानी भोपाल में एक हैरान करनी वाली घटना सामने आई है। यहां Lockdown के दौरान एक लड़की का दो व्यक्तियों ने बलात्कार किया है। दरअसल दो व्यक्तियों ने सड़क पर जा रही 17 साल की एक लड़की को कथित तौर पर अपनी कार में खींचा और करीब आठ किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

यह घटना इसलिए भी परेशान करने वाली है, क्योंकि शहर में पिछले पांच दिनों में ये बलात्कार की दूसरी घटना है। यह वारदात ऐसे समय में हुई है जब शहर में लागू लॉकडाउन के कारण चप्पे- चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है।

LOCKDOWN: CM SHIVRAJ का ऐलान, MP में इन्हे JOB देने की तैयारी

इस मामले पर हबीबगंज पुलिस थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया, '17 साल की लड़की का शनिवार रात को अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया। इस मामले में हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक 24 वर्षीय शफीक खान और दूसरा 22 वर्षीय आबिद खान है।'

राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के मुताबिक शनिवार रात को जब वह जे पी अस्पताल के पास अपने दोस्त के साथ जा रही थी, तब आरोपियों ने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया। इसके बाद आरोपी उसे शहर के भेल इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गये और इनमें से एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया।

रातों रात बाहर से आए हजारों लोग REWA में घुसे, सनाका खिचा

श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। बलात्कार के बाद आरोपी उसे वहां छोड़कर फरार हो गए।

श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता वहां से वापस आई और अपने दोस्त को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोस्त ने उसे धैर्य बंधाया, जिसके बाद पीड़िता में शिकायत करने का साहस आया और उसने जहांगीराबाद पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

JABALPUR में एक ही परिवार के 12 लोग CORONA संक्रमित, हड़कंप

पुलिस ने पीड़ित लड़की का बयान लिया

श्रीवास्तव ने बताया, 'अगले दिन इस मामले को जहांगीराबाद पुलिस थाने से हबीबगंज पुलिस थाने में ट्रांसफर किया गया। हबीबगंज पुलिस ने पीड़ित लड़की का बयान ले कर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।' उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

श्रीवास्तव ने इस दौरान बताया कि पीड़िता कुछ साल पहले मां का निधन होने के बाद से अपनी नानी के साथ शहर की एक झुग्गी बस्ती में रह रही है।

Next Story