मध्यप्रदेश

भारत के कई राज्य में दूसरे स्टेज में पंहुचा Coronavirus, तीसरा स्टेज आते ही लगेगी लाशो की ढेर, जान‍िए क्या होता है थर्ड स्टेज में !

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:16 AM GMT
भारत के कई राज्य में दूसरे स्टेज में पंहुचा Coronavirus, तीसरा स्टेज आते ही लगेगी लाशो की ढेर, जान‍िए क्या होता है थर्ड स्टेज में !
x
पूरा देश कोरोना के खौफ के साये में है. कोरोना वायरस दूसरे स्टेज तक पहुंच गया है और तीसरा स्टेज ही पूरे देश को इसकी चपेट में ले सकता है.

पूरा देश कोरोना के खौफ के साये में है. कोरोना वायरस दूसरे स्टेज तक पहुंच गया है और तीसरा स्टेज ही पूरे देश को इसकी चपेट में ले सकता है. तीसरा स्टेज वो होता है जब वायरस कम्यूनिटी में फैल जाता है. इन स्टेज को समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसे जानकर ही हम कोरोना के खिलाफ जंग के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. कोरोना हमारे देश की बीमारी नहीं. ये वायरस विदेश से ही हमारे देश में आया है.

कोरोना वायरस के फैलाव का पहला स्टेज वो होता है, जब ये वायरस सिर्फ विदेश से आए मरीज में होता है. लेकिन मरीज के संपर्क में आने वाले उसके परिवार और रिश्तेदारों में भी जब ये वायरस फैल जाता है तो इसे दूसरा स्टेज माना जाता है. यहां तक तो मुसीबत काबू में मानी जाती है, लेकिन जब वायरस तीसरे स्टेज में पहुंच जाता है तो ये समाज के दूसरे लोगों में भी फैल जाता है. यानी मरीज से मरीज के रिश्तेदारों में और फिर उन रिश्तेदारों से उन अनजान लोगों में जो कभी संक्रमित शख्स के आसपास गुजरे हों. तीसरे स्टेज में हालात बेकाबू होने लगते हैं और यही इटली जैसे देश में भी हुआ. जहां दूसरे स्टेज में कोरोना के मरीज करीब 300 की संख्या में थे, लेकिन तीसरा स्टेज आते ही मरीजों की संख्या हजारों में हो गई.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story