मध्यप्रदेश

₹1000 करोड़ में MP के 34 स्टेशनों पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, LIST हुई जारी, देखे अपने एरिया का नाम...

₹1000 करोड़ में MP के 34 स्टेशनों पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, LIST हुई जारी, देखे अपने एरिया का नाम...
x
MP World Class Station: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आज वर्ल्ड क्लास स्टेशन मे गिना जाता है।

MP World Class Station: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आज वर्ल्ड क्लास स्टेशन मे गिना जाता है। लेकिन अब सरकार की योजना है कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह प्रदेश के अन्य कई रेलवे स्टेशन में को विकसित किया जाए। रेलवे स्टेशन में नई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो तथा स्टेशन आने वाले यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

1000 करोड़ खर्च करने की योजना

पश्चिम मध्य रेलवे 34 रेलवे स्टेशनों को हाई फाई सुविधा से लैस करने 1000 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल, कोटा तथा रतलाम मंडल के 34 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की ओर अग्रसर है। जानकारी मिल रही है कि इसके लिए केंद्र सरकार 982.3 करोड़ों रुपए खर्च करेगी।

किया वर्चुअल भूमि पूजन

जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर इन स्टेशनों भूमि पूजन किया। प्रधानमंत्री की यह पहल देश के विकास को गति देगा। एक ओर सरकार भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कर देश के लोगों को विदेशों जैसी बढ़िया तीव्र गति से चलने वाली ट्रेनों की सुविधा दे रही है वही रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के रीडिवेलपमेंट के लिए वर्चुअल तरीके से भूमि पूजन कर दिया है। इसके लिए सरकार ने करीबन एक हजार करोड़ों रुपए दे रही है।

जाने कौन से हैं 34 स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 34 रेलवे स्टेशनों का री डेवलपमेंट किया जाना है उनमें खजुराहो, आमला, कटनी जंक्शन, इटारसी, देवास, गाडरवारा, गुना, बैतूल, जुन्नारदेव, दमोह, डबरा, कटनी मुड़वारा, मंदसौर का शामगढ़, श्रीधाम, मैहर, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर भोपाल, नेपानगर रेलवे स्टेशन, कटनी साउथ रेलवे स्टेशन, ब्यावरा, गुना के रुठियाई, नर्मदापुरम का बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, मुलताई, रीवा, सागर और पांढुर्ना का नाम शामिल है।

Next Story