मध्यप्रदेश

बड़ी खबर: 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 4 घंटे के लिए हुई री-शेड्यूल, यात्रियों को होगी परेशानी

बड़ी खबर: 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 4 घंटे के लिए हुई री-शेड्यूल, यात्रियों को होगी परेशानी
x
लिंक ट्रेन के विलंबित होने के कारण दिनांक 10.08.2023 को संत्रागाछी से चलकर रानी कमलापति आने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस संत्रागाछी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 20.35 बजे से 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर संत्रागाछी स्टेशन से दिनांक 11.08.2023 के 00.35 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है।

22170 Santragachi-Rani Kamlapati Humsafar Express News: लिंक ट्रेन के विलंबित होने के कारण दिनांक 10.08.2023 को संत्रागाछी से चलकर रानी कमलापति आने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस संत्रागाछी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 20.35 बजे से 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर संत्रागाछी स्टेशन से दिनांक 11.08.2023 के 00.35 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है।

तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित होते हुये रानी कमलापति स्टेशन आ सकती है। यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

तो इसी प्रकार रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर मण्डल में सक्ती रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य के चलते प्री एनआई / एनआई प्रोग्राम के तहत उस मार्ग से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी कार्य के चलते पमरे से ओरजिनेट/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेंगी।

दिनांक 09.08.2023 को संतरागाछी से जबलपुर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी- जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। इसी कड़ी में दिनांक 10.08.2023 को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से भी निरस्त रहेगी।

Next Story