मध्यप्रदेश

एमपी में एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 18 छात्र बीमार, ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचाया अस्पताल

Sanjay Patel
13 Sep 2023 9:51 AM GMT
एमपी में एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 18 छात्र बीमार, ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचाया अस्पताल
x
MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 18 छात्र बीमार हो गए। जिसके बाद मौके पर हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। इन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस भी नहीं मिल सकी।

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 18 छात्र बीमार हो गए। जिसके बाद मौके पर हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। इन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस भी नहीं मिल सकी। ऐसे में आनन-फानन में ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

मनाया जा रहा राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस

शासन के निर्देशानुसार शासकीय एवं अर्ध शासकीय स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया जाना है जो 15 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के एकीकृत स्कूल कुलुवा में मंगलवार को छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गईं जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। जिनको उपचार के लिए ट्रॉली में लादकर कुम्हारी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। तकरीबन 18 बच्चे गोली खाने के बाद बीमार हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है।

सिर एवं पेट में होने लगा दर्द

एल्बेंडाजोल की गोली एकीकृत माध्यमिक स्कूल कुलुवा में तकरीबन 25 बच्चों को खिलाई गई। जिसके बाद वह बीमार होने लगे। छात्रों का कहना है कि उनके पेट और सिर में दर्द होने लगा जिससे वह जमीन पर लोटने लग गए। इसकी सूचना बच्चों के परिजनों को दी गई जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ता देख आशा कार्यकर्ता घबरा गईं उनके द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया गया किंतु वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। ऐसे मंे सरपंच रंजना जैन के ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से स्कूली छात्रों को उपचार के लिए प्राथमिक केन्द्र कुम्हारी लाया गया।

इन बच्चों की बिगड़ी तबीयत

गोली खाने के बाद जिन स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ी उनमें दीपक चौधरी 10 वर्ष, चांदनी 12 वर्ष, शिवानी 12 वर्ष, नीतू 10 वर्ष, प्रिया 12 वर्ष, भोला आदिवासी 13 वर्ष, दिनेश साहू, सपना चौधरी 13 वर्ष, अनिल 12 वर्ष, कामदेव 18 वर्ष, अनिल 16 वर्ष, प्रगति सेन, शिवम यादव 13 वर्ष, खुशबू 8 वर्ष और संध्या चौधरी 8 वर्ष शामिल हैं। पटेरा से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रमोद तिवारी, टीकाराम पटेल फार्मासिस्ट, एसके गर्ग फार्मासिस्ट द्वारा तत्काल इंजेक्शन व दवाइयां देकर बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अब इनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही कुम्हारी थाना प्रभारी पूर्णानंद मिश्रा भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची और बच्चों की जानकारी ली।

Next Story