मध्यप्रदेश

एमपी में 12वीं पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 120 शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू

Madhya Pradesh
x
भोपाल की तीन युनिवर्सिटी में 120 से अधिक शॉर्ट टर्म कोर्सेस शुरू किए गए हैं। यह कोर्स 6 से लेकर 12 माह तक के होंगे।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 12वीं करने वाले युवाओं के लिए भोपाल की तीन युनिवर्सिटी में 120 से अधिक शार्ट टर्म कोर्सेस शुरू किए गए हैं। यह कोर्स 6 से लेकर 12 माह तक के होंगे। इनमें हेल्थ, हॉस्पिटेलिटी और आपदा प्रबंधन के कोर्स मुख्य रूप से शामिल है। उक्त कोर्स के अलावा ऑफिस मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, बेसिक कम्प्यूटर, लैंग्वेज स्किल और बिजनेस एनालिटिकल जैसे जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी है। आईटीआई ने भी कोर्सेस की संख्या बढ़ा दी है। इन कोर्स करने के बाद छोटी जॉब मिल सकेगी।

भोज विवि- यहां 40 डिस्टेंस कोर्स संचालित है। यूजी के लिए डिप्लोमा कोर्स टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट 1 से 3 साल, हैरिटेज मैनेजमेंट 1 से 3 साल, कंपनी सेक्रेटरीशिप 1 से 3 साल, डिजास्टर मैनेजमेंट 1 से 3 सालवे डायटेटिक्स और चिकित्सा पोषण प्रमुख है। पीजी डिप्लोमा हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट 1 से 3 वर्ष के कोर्स शामिल है।

हिंदी विवि- 12वीं पास के लिए 3 से 12 माह तक के 11 कोर्स हैं। इनमें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा 1 वर्ष, योग शिक्षक प्रशिक्षण 3 व 6 माह, पंचकर्म टेक्नीशियन 1 वर्ष, पंचकर्म 6 व 3 माह, पर्यअन प्रबंधन एवं तीर्थाटन 1 वर्ष, जैविक कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रबंधन 1 वर्ष, वेब डिजाइनिंग 6 माह, 3डी एनिमेशन 6 माह आदि कोर्स शामिल है।

इग्नू युनिवर्सिटी- यहां से कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम के तहत किए जा सकते हैं। इनमें 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स लायब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस, मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट इन न्यूट्रीशन एंड चाइल्ड, सर्टिफिकेट इन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन लेबोरेटरी टेक्नीक, सर्टिफिकेट कम्युनिटी हेल्थ प्रमुख रूप से पसंद किए जा रहे हैं।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story