
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Bhopal में 12 और...
Bhopal में 12 और Coronavirus संक्रमित, सभी स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के

Bhopal में 12 और Coronavirus संक्रमित, सभी स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal को भी Coronavirus संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की मंगलवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार Bhopal में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 5 व्यक्ति स्वास्थ विभाग के कर्मचारी है 7 मरीज पुलिस और उनके परिवार के लोग हैं। इनमें से महेंद्र मर्सकोले, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील यादव, अशोक कुमार और धर्मेंद्र कुशवाह स्वास्थ विभाग के कर्मचारी हैं, शेष 7 पुलिस विभाग के और उनके परिवार के सदस्य है। इन सभी के विगत दिनों सैंपल ले जाने के बाद प्राप्त रिपोर्ट में 12 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। Bhopal में अभी तक 75 लोग इस संक्रमण के पाए गए हैं। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। एक व्यक्ति नरेश खटीक की मृत्यु हुई है।
ट्रंप की धमकी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से सामने आया यह बयान
बता दें कि अब तक 34 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं।
पुलिस विभाग में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव
- पुलिस आरक्षक प्रभु दयाल
- प्रभु दयाल का बेटा तनुस
- गिरीश
- एहसान
- सौरभ
- महेश शर्मा
- अशोक कुमार
स्वास्थ्य विभाग में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव
- सुनील यादव
- महेंद्र मर्सकोले
- अलीम खान
- सौरभ श्रीवास्तव
- धर्मेंद्र कुशवाहा
19 नए क्षेत्र हुए कंटेंनमेंट घोषित कुल 44 किमी की सीमाएं लॉक
नए कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद Bhopal में 19 नए कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित हो गए हैं। इस तरह कुल 44 लोकेशन हैं, जिनके एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है और इसे कंटेंनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। इसमें बाग सेवनिया, रीगल होम्स खजूरी कलां, जानकी नगर, चूना भट्टी, शिवा विशपरिंग सलैया, पार्वती नगर, कोलार रोड, टीटी नगर कॉलोनी, आम बगल जहांगीराबाद, बटालियन, शिवाजी नगर, ग्रीन पार्क अशोका गार्डन, नूपुर कुंज, अरेरा कॉलोनी, एसबीआई कॉलोनी जहांगीराबाद, नार्थ टीटी नगर, घरोंदा हाईट्स, ऋषी नगर चार इमली, अवधपुरी, खानुजा इंक्लेव दाना पानी रेस्टारेंट के पास, रचना नगर गोविंदपुरा, अमलतास फेस 2 चूना भट्टी शामिल है। शहर के कई गेस्ट हाउस और होटल को आईसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है।