मध्यप्रदेश

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में चलेंगी 10 नई ट्रेन, जानें डिटेल्स

Indian Railways News
x

Indian Railways

शासन ने प्रदेश भर में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना (Mukhya Mantri Tirth Darshan Yojana) के अंतर्गत 10 नई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

MP Tirth Darshan Yojana 2022: एमपी की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने सोमवार को बताया कि एमपी केमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना (Mukhya Mantri Tirth Darshan Yojana) की 10 नई ट्रेन और जल्द चलाई जाएंगी।

मंत्री ने जानकारी दी कि नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ और नीमच से वाराणसी-अयोध्या की ट्रेन 25 सितंबर को जाएगी। इसी प्रकार उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन 26 सितंबर को तीर्थ-यात्रियों को लेकर जायेगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या-वाराणसी, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरूपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ-दर्शन ट्रेन 6 अक्टूबर को रवाना होगी।

इसी प्रकार नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी ट्रेन में नर्मदापुरम, भोपाल और सागर के तीर्थ-यात्री, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ ट्रेन में खंडवा, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री, नीमच से अयोध्या-वाराणसी ट्रेन में नीमच, मंदसौर और रतलाम के तीर्थ-यात्री, उमरिया से रामेश्वरम ट्रेन में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के तीर्थ-यात्री, छतरपुर से जगन्नाथ पुरी की ट्रेन में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और विदिशा के तीर्थ-यात्री शामिल होंगे।

तो वहीं 6 अक्टूबर से चलने वाली शिवपुरी से कामाख्या की ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर के तीर्थ-यात्री, मुरैना से रामेश्वरम ट्रेन में मुरैना, ग्वालियर और दतिया के तीर्थ-यात्री, बैतूल से अयोध्या-वाराणसी-काशी ट्रेन में बैतूल, विदिशा और सीहोर के तीर्थ-यात्री, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरूपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ-यात्री एवं बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी के तीर्थ-यात्री शामिल होंगे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story