मऊगंज

रीवा: मऊगंज SP वीरेन्द्र जैन ने अपराधी पर किया 2000 का ईनाम घोषित

रीवा: मऊगंज SP वीरेन्द्र जैन ने अपराधी पर किया 2000 का ईनाम घोषित
x
मऊगंज जिले के थाना हनुमना में दहेज प्रतिशेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

मऊगंज जिले के थाना हनुमना में दहेज प्रतिशेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में आरोपी श्रीमती कल्ली देवी प्रजापति पति गोमती प्रजापति आयु 55 वर्ष निवासी ग्राम नाउनकला घटना दिनांक से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी को बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन ने दो हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के तहत की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।

------------------------------

विशेष पुलिस (एसपीओ) का प्रशिक्षण आज

रीवा: लोकसभा निर्वाचन 2024 में नियुक्त किए जाने वाले विशेष पुलिस (एसपीओ) को 29 मार्च को टीआरएस कालेज रीवा एवं शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर विकास एवं प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ सौरभ सोनवणे ने सभी विशेष पुलिस (एसपीओ) को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

-----------------------------------

स्वीप गतिविधियों का आयोजन जारी

रीवा: लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किए जा रहे हैं। स्वीप अभियान के तहत जिला अस्पताल रीवा में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल अस्पताल मऊगंज में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल कुशाभाऊ ठाकरे में मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. संजीव शुक्ला एवं सिविल सर्जन डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया। मतदाता जागरूकता रथ पीएचसी, सीएचसी संजीवनी क्लीनिक में भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगा। विकासखण्ड त्योंथर के चाकघाट सहित हनुमना विकासखण्ड के जड़कुड़, लौरी व पिपराही में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। आंगनवाड़ी केन्द्र गढ़, टिकुरी, बसौली, बरा कोठार, बगदरा में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शासकीय महाविद्यालय मनगवां में मतदाता जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जागरूक किया गया। वन परिक्षेत्र सिरमौर, अतरैला व सेमरिया के साथ ही प्रशिक्षण केन्द्र गोविंदगढ़ में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Next Story