
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मऊगंज
- /
- Mauganj Job Fair:...
Mauganj Job Fair: मऊगंज में 29 अगस्त को रोजगार मेला, 3 लाख तक का पैकेज मिलेगा

रीवा। मऊगंज जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यहाँ शहीद केदारनाथ स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 29 अगस्त को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस मेले में, जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को अलग-अलग कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। रोजगार विभाग के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि इस मेले में कुल 10 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। कंपनियां 3 लाख रूपए तक का पैकेज ऑफर कर रही हैं।
शैक्षणिक योग्यता और सैलरी
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अलग-अलग कंपनियों में योग्यता और आयु सीमा भी अलग-अलग है। युवाओं को 8,500 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है, साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे। मेले में आने वाले युवाओं को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लाने होंगे, जैसे:
- मूल अंकसूची
- निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- आधार कार्ड या वोटर आईडी
- रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
ये कंपनियां दे रही हैं नौकरी का मौका
उप संचालक ने बताया कि मेले में कई जानी-मानी कंपनियां शामिल हो रही हैं। इनमें कुछ कंपनियां रीवा, इंदौर और भोपाल की हैं। युवाओं को इन कंपनियों में नौकरी मिल सकती है:
- आमधनी धूत ट्रांसमिशन, औरंगाबाद
- आमधनी प्रा.लि. एमआरएस टायर्स, गुजरात
- प्रभा बायोप्लांट्स प्रा. लि.
- मिग्मा पैकट्रॉन प्रा.लि., इंदौर
- आयसर ट्रक एंड बस, पीथमपुर धार
- प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा.लि., रीवा
- एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, रीवा
- प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि., रीवा
- बजाज आलियांस प्रा. लि.
- स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा.लि., भोपाल
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




