मऊगंज

मऊगंज के बहुती जलप्रपात में युवक की छलांग, भाभी के भी कूदने की आशंका; अंधेरा होने से रुकी सर्चिंग

अंधेरा होने से रेसक्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया।
x

बहुती प्रपात में दो लोगों के कूदने की आशंका

रीवा के बहुती जलप्रपात में युवक ने छलांग लगाई, कुछ देर बाद भाभी के भी कूदने की आशंका जताई गई। SDRF टीम सर्च अभियान में जुटी।

रीवा. मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित बहुती जलप्रपात से जुड़ी एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार की शाम एक युवक ने जलप्रपात में छलांग लगा दी। कुछ समय बाद उसकी भाभी के भी उसी जलप्रपात में कूदने की आशंका जताई गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि शाम होने और अंधेरे के चलते तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका।

पारिवारिक विवाद के बाद उठाया गया कदम

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान दिनेश साहू (22) निवासी तिलिया बूढ़, थाना शाहपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने परिजनों के साथ बहुती जलप्रपात घूमने गया था, जहां किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दिनेश ने अचानक छलांग लगा दी।

कुछ देर बाद भाभी के भी कूदने की आशंका

परिजनों ने दिनेश को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। कुछ ही देर बाद उसकी भाभी शकुंतला साहू (35) के भी कूदने की आशंका जताई गई है। शकुंतला पिछले कुछ दिनों से लापता थी और उसकी गुमशुदगी शाहपुर थाने में दर्ज है।

SDRF टीम को किया गया बुलाया

प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रीवा से SDRF टीम को बुलाया है। गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। अब तक किसी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्रेम प्रसंग के एंगल से हो रही जांच

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को इस घटना की संभावित वजह माना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पति से विवाद के बाद टमस नदी में कूदने जा रही महिला को बचाया गया

रीवा जिले के चाकघाट में एक महिला अपने पति से विवाद के बाद आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। वह टमस नदी के पुल पर पहुंची और छलांग लगाने की कोशिश करने लगी।

स्थानीय लोगों ने दिखाई सतर्कता

उसी समय कुछ स्थानीय लोगों की नजर महिला पर पड़ी। उन्होंने तुरंत हरकत में आकर महिला को पकड़ लिया और आत्मघाती कदम उठाने से रोक दिया।

पुलिस ने महिला को सुरक्षित परिजनों को सौंपा

घटना की सूचना मिलते ही चाकघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित थाने लाई। पूछताछ के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Next Story