लखनऊ

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सामने आए सीएम योगी! बोले- माफिया अब डरा नहीं सकता

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सामने आए सीएम योगी! बोले- माफिया अब डरा नहीं सकता
x
CM Yogi after the murder of Atiq and Ashraf: विपक्ष योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग कर रहा है, लेकिन यूपी सीएम ने सब की बोलती बंद कर दी

CM Yogi came forward after the murder of Atiq and Ashraf: माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पहली बार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मीडिया के सामने आए. मंगलवार 18 अप्रैल को सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा- यूपी में अब कानून का राज है. कोई माफिया किसी को डरा नहीं सकता है. यूपी में अब दंगे नहीं होते

लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने कहा- 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून की व्यवस्था खराब थी, प्रदेश दंगों के लिए कुख्यात था. पहले प्रदेश की अस्मिता में संकट था. आज प्रदेश माफियाओं के लिए संकट बन गया है. अब राज्य के हालत बदल गए हैं. अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है.

अतीक की हत्या के बाद क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा- राज्य में हर दिन दंगा होता था. 2012 से 2017 तक 700 से ज़्यादा दंगे हुए. 2017 से 2023 तक यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. एक भी बार कर्फ्यू नहीं लगा. उनकी नौबत ही नहीं आई. कोई पेशेवर अपराधी या माफिया किसी उद्यमी को धमका नहीं सकता है. यूपी आज बेहतरीन सुरक्षा की गारंटी देता है. यह समस्या अब समाप्त हो गई है

योगी आदित्यनथ के भाषण का वीडियो

दरअसल सीएम योगी लखनऊ में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान योजना के तहत 1000 एकड़ जमीन में टेक्सटाल पार्क की स्थापना के लिए MoU साइन करने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल भी थे. इसी दौरान उन्होंने यूपी के कानून और अतीक अहमद की हत्या सहित गुंडाराज के खात्मा के बारे में बयान दिया




Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story