
- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- पति को करना है वश में...
पति को करना है वश में तो ये टिप्स अपनाएं महिलाएं, फिर देखे जादू..

पति और पत्नी का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है. इसे आप जैसे निभाएंगे वो वैसे ही रंग लाएगा। हर पत्नी की कामना होती है की उसका पति उसकी बात सुने और उसके काबू में रहे. लेकिन कभी-कभी ऐसा न होने पर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताएँगे जिसमे आप अपने पति को काबू में रख सकती है.
ताना न मारे
अक्सर विवाद का कारण होता है ताना. कभी-कभी महिलाये अपने पति को हर बात में रोका टोकी और ताना मारती है जो पुरुषो को बिलकुल पसंद नहीं आती. ऐसे में बार-बार उसी बात को दोहराने में पति नाराज हो जाते है और लड़ाई कर लेते है. ऐसे में हर पत्नी का कर्तव्य है वो अपने पति को ताना न मारे।

ऑफिस का सवाल घर में न लाये
अक्सर देखा जाता है की महिलाएं पुरुषो के ऑफिस को लेकर हमेशा चर्चा करती है. हर बात में ऑफिस की बात करने से पुरुष खुद को असहाय महसूस करने लगते है. बेहतर होगा की ऑफिस की बात को ऑफिस में ही खत्म होने दे. उस चीज़ को घर में न लाए यही महिलाओ के लिए बेहतर होगा।
पुरानी बातो को लगाएं विराम
अक्सर देखा जाता है महिलाओ और पुरुषो में लड़ाई का कारण सिर्फ पुरानी बाते रहती है. अक्सर पत्निया बातचीत में पुरुषो की पुरानी बाते ला देती है जिससे विवाद खत्म होने के बावजूद और शुरू हो जाता है. बेहतर होगा पत्नियां पुरानी बात को खत्म कर नई बातो में ध्यान दे.
बस आप इन टिप्स में ध्यान देकर अपने पति को अपने काबू में कर सकती है. पति-पत्नी दोनों को एक दूसरे का ध्यान रखना चाहिए। और कोई भी प्रॉब्लम को मिलकर सुलझाना चाहिए।




