लाइफस्टाइल

Lifestyle Tips: भूलकर न करें ये गलतियां नहीं तो होगा जिंदगी भर का पछतावा

Lifestyle Tips: भूलकर न करें ये गलतियां नहीं तो होगा जिंदगी भर का पछतावा
x
हर इंसान को जिंदगी में किसी बात को लेकर जरूर पछतावा होता है।

Lifestyle Tips: हर इंसान को जिंदगी में किसी बात को लेकर जरूर पछतावा होता है। क्योंकि जाने अनजाने में अक्सर हम सें गलतियां होती है और क‌ई बार तो हमें अपनी गलतियों का पछतावा (Repentance) जिंदगी भर रहता हैं। क्या आपने भी कभी कोई ऐसा निर्णय लिया हैं जिसका अफसोस आपको बाद में हुआ हो ? हम में से कई लोग पछतावे से बच सकते हैं, इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे गलत निर्णय के बारे में बताएंगे जो अधिकतर लोग करते हैं।

अपने आप पर विश्वास ना करना (Don't believe in yourself)



अधिकतर लोग खुद पर विश्वास (Believe) नहीं कर पाते हैं जिससे वह अपनी जिंदगी में कुछ अलग नहीं कर पाते हैं और कुछ समय बाद उन्हें पछतावा होता हैं कि काश उन्होंने अपने ऊपर थोड़ा विश्वास किया होता तो आज वह अपनी लाइफ के सपने पूरे कर सकता था।

सच्चे प्यार से अपने आप को दूर करना (Distance yourself from true love)



अधिकतर लोगों के लिए यह बड़ी अफसोस की बात होती है। कि उन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ता तोड़ दिया हैं, जो आपसे सच्चा प्यार करता था। चाहे आपका प्यार दोनों की मिस अंडरस्टैंडिंग के कारण टूटा हो या किसी अन्य कारण से, लेकिन इस बात का पछतावा आपको जिंदगी भर रहता है। इसलिए कभी भी रिलेशनशिप (Relationship) में ऐसी स्थिति न आने दें, जिसके कारण आपको हमेशा पछताना पड़े।

सीखना बंद कर देना (Stop learning)



अधिकतर लोग अच्छी नौकरी मिल जाने के बाद में अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं। फिर जब उन्हें कभी याद आता है कि उन्हें नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान रखना चाहिए था। इसके बाद उसके पास अफसोस के अलावा कुछ नहीं रहता है। क्योंकि अगर आपने सीखना (Learning) बंद कर दिया है, तो मान लीजिए आपने आगे बढ़ना बंद कर दिया है।

बचत की शुरुआत ना करना (Not start saving)



अधिकतर लोग अच्छी कंपनी में काम करने के बाद भी सही समय पर बचत नहीं करते हैं। जिसका बाद में पछतावा होता है कि काश मैंने एक अच्छा खासा फंड जमा किया होता।

बहाने बनाना (Making excuses)



अधिकतर लोग अपने जीवन में बहाने (Excuses) बनाते हैं जिससे जीवन बर्बाद होता हैं, क्योंकि बहाने बनाने वाला व्यक्ति कभी भी अपनी जिंदगी में सफल नहीं होता है। जिससे बाद में पछतावा होता है।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story