
- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- इन नाम के लड़के शादी...
इन नाम के लड़के शादी होते ही बन जाते है जोरू के गुलाम, पढ़िए कही आपका नाम भी तो नहीं....: Relationship News

Relationship News: अक्सर शादी के बाद कई पुरुषो में बदलाव आ जाता है. आज हम आपको उन नाम वाले पतियों के बारे में बताने जा रहे है जो शादी के बाद अपने पत्नी के दीवाने हो जाते है. साफ़ तौर पर कहे तो जोरू को गुलाम उन्हें कहा जा सकता है.
A नाम के पुरूष- इस नाम के पुरूषों की जितनी तारीफ की जाएं उतना कम पड़ता है. ये अपनी पत्नी को इतना ज्यादा मानते है की उनकी सेवा करना ही इनका पहला धर्म होता है. इस नाम के पुरुष अपनी पत्नी को किसी भी तरह का दुख नहीं देना चाहते। साथ ही साफ़ तौर पर कहे तो ये गुलामो से भी बड़े गुलाम होते है.
K नाम के पुरूष- K नाम के पुरुष के बारे में बात करे तो ये एक दम कठोर दिल के दिखाई देते है. शादी के पहले ये बहुत ज्यादा रौब दिखते है लेकिन शादी होने के बाद ये पत्नी के पूरे तरह कंट्रोल में हो जाते है. जिद्दी होने के बावजूद ये अपने पत्नी के लिए कुछ भी कर सकते है.

R नाम के पुरूष- इस नाम के पुरुषों की बात करे तो ये अपनी पत्नी को कोई भी तकलीफ नहीं देना चाहते है. शादी के बाद ये घर का काम करने में भी संकोच नहीं करते है. पत्नी के साथ इन्हे हाँथ बटाना अच्छा लगता है. अपनी पत्नी को खुश करने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते है.
P नाम वाले लोग- इन नाम के पुरुष के बारे में बात करे तो ये नाम के लोग रिश्ते को काफी समझदारी और सूझबूझ से निभाते है. ये अपनी पत्नी की किसी भी बात को इग्नोर नहीं करते है. इन्हे बीवी का गुलाम कहना भी कम पड़ जाएगा। ये अपनी पत्नी के प्यार में पागल होते है और उनके साथ हर जगह जाना इन्हे पसंद है.




