लाइफस्टाइल

35 साल पुराना जूता 4.25 करोड़ रुपये में बिका, जानिए क्यों है इतनी कीमत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:23 AM GMT
35 साल पुराना जूता 4.25 करोड़ रुपये में बिका, जानिए क्यों है इतनी कीमत
x
मंहगे जूते पहनने के शौक़ीन तो बहुत लोग होते हैं. इस जूता में की 35 साल पुराना होने के बाद भी यह 560,000 डॉलर यानी 4.25 करोड़ रुपये में खरीदा ग

मंहगे जूते पहनने के शौक़ीन तो बहुत लोग होते हैं. परन्तु ऐसा क्या था इस जूते में की 35 साल पुराना होने के बाद भी यह 560,000 डॉलर यानी 4.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया. दरअसल ऐसा ही एक जूता अमेरिका में बिका है. इसकी विक्री ऑनलाइन हुई है. इतनी ऊंची 4.25 करोड़ रुपये की बोली में जूता खरीदना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया.

VIDEO: पुलवामा 2 को अंजाम देने जा रही थी 50 किलो IED से लदी कार, सुरक्षाबलों ने पहले ही उड़ा दिए परखच्चे

क्या खास है इस जूते में?

जिस जूते की हम बात कर रहे हैं वो अमेरिका के सबसे पॉपुलर बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) के हैं. माइकल जॉर्डन ने 1985 के एक गेम में इन जूतों को पहना था. इस 35 साल पुराने जूते में माइकल जॉर्डन ने अपने सिग्नेचर किए हैं. नीलामी करने वाली वेबसाइट सोथबेज (Sotheby’s) के अनुसार इस जूते को 560,000 डॉलर यानि 4.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया है.

जूते की ऊंची नीलामी भी एक रिकॉर्ड

नीलामी करने वाली कंपनी का दावा है कि दुनियाभर में किसी जूते की इतनी ऊंची कीमत नहीं लगाई गई है. 4.25 करोड़ रुपये में जूते की नीलामी अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. आखिरी 25 मिनट की नीलामी में ही जूते की कीमत 300,00 डॉलर (2.28 करोड़ रुपये) पहुंच गई थी. लेकिन सबसे ऊंची बोली करने वाले ने इसकी इतनी कीमत लगा दी कि इस दाम के उपर कोई जा ही नहीं सका.

LOCKDOWN 5 का खाका तैयार, इस बार होगा सब कुछ अलग, पढ़िए जरूरी खबर

बताते चलें कि माइकल जॉर्डन अमेरिका में बास्केटबॉल के सबसे चर्चित प्लेयर रहे हैं. माइकल ने 1985 में नाइकी एयर 1 (Nike Air1) नाम के इस लाल और सफेद रंग के जूते पहन कर गेम खेला था. उल्लेखनीय है कि जूते बनाने वाली कंपनी नाइकी ने इस सीरीज के मात्र 12 जोड़ी जूते ही बनाए थे. इसकी एक खास बात ये भी है कि एक जूता 13 नंबर का है जबकि दूसरा जूता 13.5 इंच का है.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story