लाइफस्टाइल

रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने BF ने किया ऐसा काम कि चारों ओर हो रही चर्चा, पर अब पुलिस पड़ गई पीछे

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:59 AM GMT
रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने BF ने किया ऐसा काम कि चारों ओर हो रही चर्चा, पर अब पुलिस पड़ गई पीछे
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

पुणे। प्यार मे रूठने और मनाने के कई किस्से आपने सुने होंगे। महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में एक प्रेमी ने प्रेमिका को मनाने के लिए ऐसी तरीके का उपयोग किया, जिसकी चर्चा इस वक्त महाराष्ट्र में जोर-शोर से हो रही है। एक प्रेमी ने अपनी रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ को बैनर से पाट दिया। उसने इसके लिए 10-20 नहीं बल्कि 300 बैनर लगाए हैं। बिजली के खंभो से लेकर हर छोटी-बड़ी जगह पर ये बैनर लगाए गए हैं।

300 बैनरों में सॉरी लिखकर प्यार का इज़हार कहते है प्यार करना आसान है, प्यार का इजहार करना मुश्किल है। प्रेमी प्यार में सारी हदें पार कर देता है। ऐसी ही हद प्रेमी निलेश खेडकर ने पार की है। इन्हें पता चला की इनकी रूठी प्रेमिका मुंबई से पुणे आ रही है। उनकी प्रेमिका वाकड़ रास्ते के जरिए आयेगी तो इन्होंने वाकड़ से लेकर पिंपले सौदागर तक 300 बैनर लगाए हैं, जिसमें 'सॉरी' लिखकर प्यार का इजहार किया गया है।

पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना बैनर, अब पुलिस कसेगी शिकंजा प्रेमी ने यह बैनर लगाने के पुलिस प्रशासन से झूठ बोल उन्हें गुमराह किया। उसने कहा था कि वह जो बैनर लगवा रहा है वह शॉर्ट फिल्म की है। ऐसे में प्रशासन इस प्रेमी युवक पर कार्रवाई करने के बारे मे सोच रहा है। इस बैनर की चर्चा पूरे महाराष्ट्र में है। इस अनूठे तरीके से उसकी रूठी हुई प्रेमिका माने या न माने, लेकिन अपने इस प्यार के इस चक्कर ने उसे कानूनी चक्कर में जरूर डाल दिया है।

सब कुछ प्यार की खातिर, न करें कार्रवाई इस पूरे मामले में निलेश का कहना है कि उसने अपनी प्रेमिका की खातिर ये सब किया है। उसने गुजारिश की है कि पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करे। हालांकि वह यह भी कह रहा है कि अगर प्रेमिका के चक्कर में उसे जेल जानी पड़ी तो वह इसके लिए मानसिक रूप से तैयार है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story