कटनी

कटनी रेलवे स्टेशन में मच गया बवाल, महिलाओं ने सम्हाला मोर्चा, जमकर की धुनाई....

कटनी। बैगलुरू से चलकर संघमित्रा ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन में बवाल मच गया। महिलाओं ने मोर्चा सम्हालते हुए कुछ लड़कों की पिटाई शुरू कर दी। जैसे ही मामले का पता चला स्टेशन में मौजूद अन्य लोगांे ने भी अपने-अपने हांथ साफ कर लिए। युवकों की लोगो ने जमकर पिटाई की। वहीं पता चला है कि किसी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहंी करवाई गई है।

कटनी। बैगलुरू से चलकर संघमित्रा ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन में बवाल मच गया। महिलाओं ने मोर्चा सम्हालते हुए कुछ लड़कों की पिटाई शुरू कर दी। जैसे ही मामले का पता चला स्टेशन में मौजूद अन्य लोगांे ने भी अपने-अपने हांथ साफ कर लिए। युवकों की लोगो ने जमकर पिटाई की। वहीं पता चला है कि किसी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहंी करवाई गई है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार बैगलुरू से चली संघमित्रा एक्सपे्रस में कटनी के लिए सवार हुए एक युवती को ट्रेन में कुछ लडके छेडने लगे। युवती ने इसकी जानकारी फोन से अपने किसी परिचित को दी। सभी लडके शराब के नशे में थे। जीआरपी से शिकायत के बाद भी नहीं कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बताया तो यहां तक जाता है कि पूरे सफर में युवती डरी सहमी अपनी सीट पर बैठी रही।

युवती ने की थी रेलवे हेल्पलाइन में शिकायत

जिस पर परिचित ने रेलवे के हेल्पलाइन में शिकायत करने की बात कही। युवती ने इस मामले की शिकायत की। अगले स्टेशन में जीआरपी के जवान आये और लडकों को समझाइस देते हुए उन्हे दूसरे बोगी बैठाकर चले गये। लेकिन ट्रेन के चलने पर वह पुनः उसी बोगी आ धमके और युवती को पुनः परेशान करने लगे।

सह यात्रियों ने भी किया था विरोध

बताया जाता है कि लडकों के इस व्यवहार पर अन्य सह यात्रियों ने भी विरोध करते हुए उन्हे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह लडके नहीं माने। युवती इस बात की जानकारी अपने परिजनों को भी फोन के माध्यम से दी।

परिजनों ने की पिटाई

बताया जाता है कि जैसे ही ट्रेन कटनी स्टेशन पर पहुंची वहां पहले से मौजूद युवती के परिजन उन मनचले लडकों को स्टेशन मे उतारा और उनकी जमकर पिटाई की गई। बाद में सभी अपने घर चले गये। दोनांे मंे से किसी पक्ष ने रिर्पोट दर्ज नहीं करवाई।

जीआरपी ने नहीं की कार्रवाई

युवती तथा उसके परिजनों का कहना है कि शिकायत के बाद जीआरपी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। महिला से जुडा हुआ मामला होने और उन आवारा युवकों के शारब के नशे में होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि रेलवे मे अकेली महिला सुरक्षित यात्रा नहंी कर सकती।

Next Story