कटनी

एमपी के कटनी आएंगी अनुराधा पौडवाल, भजनों की देंगी प्रस्तुति

Sanjay Patel
15 Dec 2022 11:15 AM GMT
एमपी के कटनी आएंगी अनुराधा पौडवाल, भजनों की देंगी प्रस्तुति
x
प्रख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल 18 दिसम्बर को कटनी आएंगी। जहां पर उनके द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत लघु उद्योग भारती और एमएसएमई विभाग तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर लगा रहा है।

प्रख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल 18 दिसम्बर को कटनी आएंगी। जहां पर उनके द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत लघु उद्योग भारती और एमएसएमई विभाग तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर लगा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाला यह मेला 16 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 18 दिसम्बर तक चलेगा।

मेले में लगाए जाएंगे 111 स्टॉल

तीन दिवसीय चलने वाले मेले में 111 स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें जिले के गारमेंट, दाल मिल, प्लास्टिक, लाइमस्टोन सहित अन्य उत्पादक क्षेत्रों के स्टॉल लगेंगे। वहीं उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, खनिज विभाग, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र जबलपुर, एमपीआईडीसी जबलपुर, हस्तशिल्प विकास निगम, जिला उद्योग व्यापार केन्द्र सतना, जिला उद्योग व्यापक केन्द्र सागर, जिला उद्योग व्यापार केन्द्र कटनी, डीपीएमएनआरएलएम, ई-गवर्नेंस, पशु चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास भी स्टॉल लगाएंगे। जिसमें विभागों द्वारा योजनाओं संबंधी जानकारियां लोगों को प्रदान की जाएंगी।

युवाओं को स्वरोजगार के लिए करेंगे प्रेरित

सूत्रों की मानें तो कटनी के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन होने जा रहा है। मेले में सक्सेस स्टोरी के जरिए युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिलाओं द्वारा कलश सजाओ, इष्ट देव की पेंटिंग, थाली सजाओ, वेस्ट मटेरियल आदि शामिल हैं। ट्रेड फेयर के दौरान उद्यमियों द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने और औद्योगिक विकास पर भी चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

मेले की शुरुआत 16 दिसम्बर को होगी। जबकि दूसरे दिन 17 दिसम्बर को स्टार्टअप कॉनक्लेव का आयोजन होगा। जिसमें कटनी सहित आसपास के जिलों के 1500 छात्रों और युवाओं को स्टार्टअप, स्वरोजगार संबंधी जानकारियां प्रदान की जाएंगी। उत्कृष्ट कर्मचारियों और श्रमिकों का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान भी इस मौके पर किया जाएगा। 18 दिसंबर को इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव का आयोजन किया जाएगा। 18 दिसम्बर को ही गायिका अनुराधा पौडवाल इसमें शामिल होंगी जहां इनके द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Next Story