कटनी

कटनी जिला न्यायालय के मालखाने से 10 लाख नकद, 34 कट्टे, 4 रिवाल्वर सहित सोना-चांदी गायब

Aaryan Dwivedi
25 Feb 2021 2:06 PM GMT
कटनी। जिला न्यायालय कटनी के मालखाने में रखा सामान गायब होने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि न्यायालय के मालखाने से लगभग 10 लाख रुपये नकद, 34 देशी कट्टे, 4 रिवाल्वर, 67 कारतूस सहित 1 किलो बारूद गायब हो गया है। घटना की जानकारी लगते ही हड़कम्प मच गया है।

कटनी। जिला न्यायालय कटनी के मालखाने में रखा सामान गायब होने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि न्यायालय के मालखाने से लगभग 10 लाख रुपये नकद, 34 देशी कट्टे, 4 रिवाल्वर, 67 कारतूस सहित 1 किलो बारूद गायब हो गया है। घटना की जानकारी लगते ही हड़कम्प मच गया है।

घटना से माधवनगर पुलिस को अवगत कराया गया है जहां पुलिस ने पुराने मालखाना नाजिर सतीश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मालखाना प्रभारी द्वारा नए मालखाना प्रभारी को चार्ज देते समय दी गई सूची के समय मालखाना में रखी सामग्री का जो रिकार्ड दिया था उसके अनुसार उतनी सामग्री और नकद रुपये वहां पर नहीं पाये गये। जिसके बाद सामग्री गायब होने का खुलासा हुआ। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।

मालखाना गायब हुई सामग्री

न्यायालय के मालखाने में रखी जो सामग्री हुई है उनमें लगभग 10 लाख 79 हजार 986 रुपये नकद गायब हुए हैं। इसके अलावा सोनी-चांदी के आभूषण, 21 ग्राम सोना, 352 ग्राम चांदी शामिल है। इसी तरह अंग्रेजी-देशी शराब लगभग 227 बोतल और 318 पाव गायब हुई है। वहीं 34 देशी कट्टा, 4 रिवाल्वर, 1 किलो बारूद, 1 भरमार बंदूक, 67 नग जिंदा कारतूस, 40 ग्राम स्मैक सहित अन्य सामग्री गायब बताई गई है।

Next Story