कटनी। कटनी नगर निगम में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ कैलाश तिवारी ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया है। उनके बेटे रवि का कहना है कि पापा घर में आए दिन मम्मी से ऑफिस में चल रहे तनाव का जिक्र करते थे।
हाल ही में उनको नगर निगम के अधीक्षक पद से हटा दिया गया था तब से वे काफी परेशान थे। कार्यालय अधीक्षक के इस आत्मघाती कदम से नगर निगम के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। इस घटना के बाद कांग्रेसी नेताओं ने निगम कमिश्नर और महापौर के पर आरोप लगाए है कि कर्मचारियों से अधिक कार्य लिया जा रहा है। जिसके कारण कर्मचारी परेशान है। वहीं महापौर ने इस तरह के आरोपों को निराधार बताया है।