कटनी

एमपी स्टेट बार कौंसिल के चुनाव की मतगणना के 15वें दिन जबलपुर से दत्त, तिवारी व सैनी टॉप 10 में बरकरार : JABALPUR/REWA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:13 AM GMT
एमपी स्टेट बार कौंसिल के चुनाव की मतगणना के 15वें दिन जबलपुर से दत्त, तिवारी व सैनी टॉप 10 में बरकरार : JABALPUR/REWA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

जबलपुर। एमपी स्टेट बार कौंसिल के चुनाव की मतगणना के 15वें दिन 129 वें चक्र में जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त सर्वाधिक 1499 मतों के साथ शीर्ष पर कायम रहे। उनके अलावा जबलपुर से अधिवक्ता मनीष तिवारी 825 और आरके सिंह सैनी 807 मतों के साथ टॉप 10 में स्थान बनाए हुए हैं। वहीं गाडरवारा के वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर नीखरा 685 मतों के साथ टॉप 10 में बरकरार हैं।

चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे ने बताया कि गुरुवार को नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़ व उनकी तहसीलों की मतपेटियां खोलकर गणना की गई। इसी के साथ इंदौर के विवेक सिंह 1160, सुनील गुप्ता 913, भोपाल के विजय कुमार चौधरी 823, इंदौर के हितोषी जय हार्डिया 761, नरेंद्र कुमार जैन 749, ग्वालियर के जय प्रकाश मिश्रा 674 मतों के साथ टॉप 10 में कायम रहे। शुक्रवार को रतलाम, रीवा व उनकी तहसीलों की मतपेटियां खोलकर गणना की जाएगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story