कानपुर

PNB Bank में रखे-रखे 42 लाख रुपए के नोट सड़ गए! RBI की जांच टीम ने देखा, नोटों में फफूंद लग गई थी

PNB Bank में रखे-रखे 42 लाख रुपए के नोट सड़ गए! RBI की जांच टीम ने देखा, नोटों में फफूंद लग गई थी
x
Kanpur PNB Bank Rotten Notes: कानपुर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का एक मामला सामने आया है जहां बक्से में बंद 42 लाख रुपए के नॉट सड़ गए

Kanpur PNB Bank: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी बैंक PNB की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. Kanpur PNB Bank के पांडु नगर ब्रांच में 42 लाख रुपए के नोट सड़ गए और कोई ध्यान देने वाला नहीं रहा. जब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की जेएम ने बैंक में रखी करेंति चेस्ट का निरीक्षण किया तो पूरा मामाल सामने आया.

बैंक में इंसान पैसा इसी लिए रखता है क्योंकि वहां आपका पैसा सुरक्षित होता है, लेकिन PNB Pandu Branch में सीन ही कुछ अलग दिखाई दिया। यहां तो बैंक ने मिले पैसों को सड़ा-गला डाला। कानपुर के पांडु नगर पीएनबी बैंक की शाखा में 42 लाख रुपए के नोट खराब हो गए

कानपुर पीएनबी में 42 लाख के नोट सड़ने का मामला

दरअसल 3 महीने पहले बैंक में इन 42 लाख रुपयों को एक बक्से में भरकर रखा गया था. इसी दौरान बक्से के अंदर पानी चला गया, बैंक कर्मियों ने बक्सा खोलकर देखा तो उन्हें नोट सूखे ही दिखाई दिए. लेकिन पानी तो बक्से की नीचे भरा था, नीचे तरफ की सभी नोटें पानी से गल गईं और जब काफी दिन बीत गए तो सड़ भी गईं

बैंक में इतना पैसा रखने की जगह ही नहीं थी

बताया गया है की सरकारी PNB बैंक की शाखा में इतनी जगह ही नहीं थी के उन 42 लाख रुपए को किसी लॉकर में रखा जा सके. इसी लिए उन्हें बक्सों में भरकर दिवार के सहारे टिका दिया गया था. जब बारिश हुई तो बैंक की दिवार में सीलन आ गई और पानी नोटों के बक्से में भरता गया. जब RBI की नीट ने बैंक के कैश की चेकिंग की तो पूरी लापरवाही उजागर हुई. इसके बाद PNB के बड़े अधिकारीयों ने ब्राँच के 4 अधिकारीयों को ससपेंड कर दिया

Next Story