Jobs

YIL Recruitment 2023: यंत्र इंडिया लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
21 Feb 2023 12:24 PM IST
YIL Recruitment 2023: यंत्र इंडिया लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
YIL Recruitment 2023: यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर की जानी है।

YIL Recruitment 2023: यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर की जानी है। यहां कुल 5458 पदों के लिए आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इन पदों के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से मार्च होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है।

यंत्र इंडिया लिमिटेड वैकेंसी डिटेल्स

यंत्र इंडिया लिमिटेड में जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन किया गया है वह ट्रेड अप्रेंटिस के बताए गए हैं। यहां 5458 ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें से नाॅन आईटीआई कैटेगरी के 1944 पद निर्धारित हैं। जबकि एक्स आईटीआई कैटेगरी के लिए 3514 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकेंगे।

यंत्र इंडिया लिमिटेड वैकेंसी क्वालिफिकेशन व आयु सीमा

ट्रेड अप्रेंटिस की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उनके संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में शासन के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

यंत्र इंडिया लिमिटेड वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

यंत्र इंडिया लिमिटेड वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट yantraindia.co.in पर जाना होगा। जहां वेबसाइट के होम पेज पर Career के लिंक पर जाएं। इसके बाद Trade Apprentice 57 Batch short advt – Online Application के लिंक पर क्लिक करें। जहां अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव हो जाएगी। अब यहां अभ्यर्थी मोबाइल नंबर अथवा ईमेल से अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। जिसके बाद आवेदन फार्म भरकर सबमिट कर दें। इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी जो 30 मार्च तक चलेगी।

Next Story