Jobs

NEET MDS 2023: नीट एमडीएस आवेदन फार्म में करेक्शन के लिए विंडो आज से ओपन, 1 मार्च को होगी परीक्षा

Sanjay Patel
17 Feb 2023 2:20 PM IST
NEET MDS 2023: नीट एमडीएस आवेदन फार्म में करेक्शन के लिए विंडो आज से ओपन, 1 मार्च को होगी परीक्षा
x
NEET MDS 2023: नीट एमडीएस 2023 आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन विंडो 17 फरवरी से ओपन हो चुकी है। यह विंडो 19 फरवरी तक खुली रहेगी।

NEET MDS 2023: नीट एमडीएस 2023 आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन विंडो 17 फरवरी से ओपन हो चुकी है। यह विंडो 19 फरवरी तक खुली रहेगी। जारी की गई आफिशियल नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थी आवेदन फार्म में सुधार करा सकता हैं। जिसमें फोटो, अंगूठे के निशान व सिग्नेचर शामिल है। त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन विंडो दूसरी बार खोली गई है।

नीट एमडीएस एडमिट कार्ड डेट

आफिशियल नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड को अभ्यर्थी आफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे। बताया गया है कि सुधार के लिए करेक्शन विंडो को दूसरी बार खोला गया है। इसके पूर्व करेक्शन विंडो 2 फरवरी को दोपहर 3 बजे खोला गया था। जबकि 5 फरवरी को इसे बंद कर दिया गया था। इसको एक बार फिर 17 फरवरी को ओपन किया गया है।

नीट एमडीएस आवेदन फार्म सुधार प्रक्रिया

नीट एमडीएस आवेदन फार्म में अभ्यर्थी त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं। करक्शन करने के लिए अभ्यर्थियों को यह प्रक्रिया अपनानी होगी। सबसे पहले अभ्यर्थियों को एनबीई की आफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर उपलब्ध NEET MDS लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां लाॅग इन डिटेल्स दर्ज करने के साथ ही सबमिट पर जाएं। अब यहां अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म की त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं। बदलाव करने के बाद आवेदन फार्म सबमिट कर दें।

Next Story