Jobs

Vidhya Sambal Yojna: प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए लांच की विद्या संबल योजना, शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार

Vidhya Sambal Yojna: प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए लांच की विद्या संबल योजना, शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार
x
Vidya Sambal Yojna: इस योजना के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार (Rajsthan State Government) द्वारा की जाएगी।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana: राजस्थान सरकार (Rajsthan Government) द्वारा विद्या संबल योजना (Vidya Sambal Yojna) की शुरूआत का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की कमी को दूर करना है। इस योजना के माध्यम से संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे संस्थानों में कोर्स तक पूरा नहीं हो पाता है। इस योजना के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार (Rajsthan State Government) द्वारा की जाएगी। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। अगर सब सही रहा तो राज्य के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में शिक्षकों की कमी नहीं होगी।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

कितना दिया जाएगा मानदेय

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Salary: अध्यापक लेवल एक और दो के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को अधिकतम 21 हजार रूपए और प्रति घंटा 300 रूपए मानदेय दिया जाएगा। वरिष्ठ अध्यापकों को 350 रूपए प्रति घंटा के हिसाब से अधिकतम 25 हजार रूपए मानदेय का भुगतान किया जाएगा, वरिष्ठ अध्यापक कक्षा 9 से 10 के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। 11वीं और 12वीं की क्लास लेने वाले प्राध्यापकों को 400 रूपए प्रति घंटा से अधिकतम 30 हजार दिया जाएगा। शारीरिक शिक्षा अनुदेशक और प्रयोगशाला सहायकों को 300 रूपए के हिसाब से माह में अधिकतम 21 हजार दिया जाएगा। तकनीकि महाविद्यालय और विवि में सहायक आचार्य को 8 सौ रूपए प्रति घंटा अधिकतम 45 हजार, सह आचार्य को 1 हजार प्रति घंटा 52 हजार और आचार्य को 12 सौ रूपए प्रतिघंटा 60 हजार का भुगतान किया जाएगा।

सम्बल योजना वैकेंसी

Rajsthan Vidya Sambal Yojna Vacancy: इस योजना के माध्यम से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम तथा अन्य इंग्लिश मीडियम विद्यालयों स्कूलों के पद भरे जाएंगे। जिसके अंतर्गत अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याता पद सम्मिलित है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए इन स्कूलों में अध्यापकों को नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिक्षा निदेशालय द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अवधि और नियुक्ति का कैलेण्डर जारी किए जाने की घोषणा इस योजना के माध्यम से की गई है। इसके बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

राजस्थान विद्या सम्बल योजना पात्रता

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Eligibility: इस योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के तहत आवेदन निजी अभ्यर्थी या फिर सेवानिवृत्त शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। सेवानित्त प्राध्यापक अपनी सेवानिवृत्ति के समय जिस पद पर कार्य कर रहा था, वह उसी पद पर गेस्ट फेकल्टी के लिए आवेदन कर सकता है। सिर्फ 65 वर्ष की उम्र तक ही रिटायर शिक्षक गेस्ट फेकल्टी के रूप में कार्य कर सकते हैं। 65 वर्ष की आयु के पश्चात शिक्षक कार्य नहीं कर सकते। योजना के तहत शिक्षकों की नियुक्ति प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में की जाएगी। खाली पद पर अगर अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो इस स्थिति में वरीयता सूची तैयार की जाएगी और अध्यापकों की नियुक्ति मैरिट के आधार पर की जाएगी। चयनित प्राध्यापकों निर्धारित समयावधि के अंदर शिक्षण संस्थान में पहुंचना होगा। अगर अध्यापक बीएड उत्तीर्ण हो तो वह अध्यापक लेवल 2 और बीएसटीसी डीएलएड उत्तीर्ण है तो अध्यापक लेवल 1 के लिए पात्र होंगे।

चयन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

Rajsthan Sambal Yojna Selection Process and Documents Required: योजना के तहत संस्था प्रधान द्वारा संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता के अनुसार अपने स्तर पर संस्था में रिक्त चल रहे पद पर नियुक्ति की जा सकती है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किए जाने की घोषणा की गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे। इसके अतिरिक्त इस कमेटी के माध्यम से भी गेस्ट फेकल्टी का चुनाव किया जा सकता है। निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर वरीयता सूची को तैयार किया जाएगा। इसी सूची के अनुसार गेस्ट फैकल्टी का चयन भी किया जाएगा। रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी के आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। पदों की पूर्ति हो जाने के बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। इस योजना के लिए आवेदकों को निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र-यदि लागू हो तो, शैक्षिक और प्रशिक्षण दस्तावेज, शैक्षिण प्रमाण पत्र, भूमि प्रमाण पत्र एसएसी से संबंधित दस्तावेजों की जरूरत होगी।

Next Story