
AIIMS BECIL Recruitment 2023: एम्स बेसिल में रेडियोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट से जानें

AIIMS BECIL Recruitment 2023: एम्स ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (AIIMS BECIL) द्वारा विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां रेडियोग्राफर सहित कुल 155 पदों हेतु वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है।
एम्स बेसिल वैकेंसी डिटेल्स
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 155 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 50 पद, रोगी देखभाल प्रबंधक (पीसीएम) के 10 पद, रोगी देखभाल समन्वयक के 25 पद हैं। जबकि रेडियोग्राफर के 50 पद और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 20 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
एम्स बेसिल वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले BECIL की ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर जाना होगा। जहां वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 12 अप्रैल तक ही किए जा सकेंगे। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, इंटरेक्शन के आधार पर किया जाएगा। जिसकी जानकारी अभ्यर्थियों को ईमेल अथवा टेलीफोन के माध्यम से दी जाएगी।
एम्स बेसिल वैकेंसी आवेदन शुल्क
आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 885 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही हर अतिरिक्त पद के लिए 590 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और पीएच अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान 531 रुपए शुल्क अदा करना होगा। इसके साथ ही हर अतिरिक्त पद के लिए इन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 354 रुपए अतिरिक्त जमा करना होगा।




